गैस सिलेंडर सप्लाई करते समय डिलीवरी ब्वॉय की हुई मौत तो परिवार को 5 लाख रुपये देगी ऑयल कंपनी

गैस सिलेंडर सप्लाई करते समय डिलीवरी ब्वॉय की हुई मौत तो परिवार को 5 लाख रुपये देगी ऑयल कंपनी
X
एलपीजी एजेंसियों पर गैस सिलेंडर सप्लाई करते समय कोरोना वायरसा से संक्रमित होने से डिलीवरी ब्वॉय की मौत होने पर ऑयल कंपनी देगी 5 लाख रुपये

लॉकडाउन के बीच स्वास्थकर्मियों के साथ ही गैस एजेंसी (Gas Agencies) पर तैनात कर्मचारी (Employees) लोगों की सेवा में जुटे हैं। वह इस मुश्किल घडी में लोगों के घरों में पहुंचकर उनका चुल्हा जला रहे हैं। यानि उनके खाने पीने के लिए सबसे जरूरी चीज गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) दे रहे हैं। इस बीच उन्हें कोई समस्या होने पर उनके परिवार को सुरक्षित करने के लिए ऑयल इंडिया कंपनी (Oil Indian Company) ने बडी घोषणा की है। ऑयल इंडिया कंपनी ने डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) के लिए 5 लाख रुपये के बीमा की घोषणा की है। गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाले वर्कर्स को अगर कोरोना वायरस होता है और उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। ऑयल कंपनियों की इस घोषणा के बाद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इस बात की काफी सराहना भी की है।

इन लोगों को मिलेगी बीमा की सुविधा

वहीं पेट्रोलियम मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि यह बीमा (Insurance) सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा। जो एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसियों (Lpg Gas Cylinder) पर 25 मार्च 2020 से पहले से पेरोल पर काम कर रहे होंगे। काम करने के दौरान या उसके बाद भी अगर किसी वर्कर की कोरोना वायरस (Coronavirus) की बीमारी की वजह से मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। अगर किसी कर्मचारी का जीवन साथी नहीं है तो उसके माता पिता या परिवार के अन्य सदस्यों को यह राशि दी जाएगी।

डिलीवरी से पहले सैंनिटाइज किये जाते हैं गैस सिलेंडर

लॉकडाउन के समय में घरेलू गैस सिलेंडर के सप्लायर्स (Gas Cylinder Supplier) को छूट दी गई है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार गाजियाबाद के लोनी में भारत पेट्रोलियम के बॉटलिंग प्लांट में एलपीजी गैस सिलेंडर (Lpg Gas Cylinder) को सप्लाई करने से पहले सैनिटाइज किया जाता है। बीपीसीएल के अनुसार देश में पर्याप्त संख्या में गैस सिलेंडर मौजूद है, ऐसे में किसी को घबराने की जरुरत नहीं है।

Tags

Next Story