Coronavirus: लॉकडाउन के बीच ऑटो इंडस्ट्री को 1 लाख करोड़ का नुकसान, 40 दिनों से नहीं बिकी एक भी गाड़ी

Coronavirus: लॉकडाउन के बीच ऑटो इंडस्ट्री को 1 लाख करोड़ का नुकसान, 40 दिनों से नहीं बिकी एक भी गाड़ी
X
सरकार के राजस्व को भी होगा बड़ा नुकसान, भरपाई का नहीं हैं कोई भी इंतजाम

दुनिया भर में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से लोगों की जान जा रही है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था भी गिरती जा रही है। यहीं वजह है देश में कोरोन से लोगों को बचाने के लिए जारी लॉकडाउन से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इतना ही नहीं (Auto Sector) ऑटो सेक्टर की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच ऑटो सेक्टर को करीब 1 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। इसकी वजह 25 मार्च दिनों से ही देश भर में बंद शोरूम की वजह से एक भी गाडी न बिकना है। इसके साथ ही सभी कार कंपनियों से लेकर अन्य फैक्ट्रियां भी बंद है। इसके चलते देश के जीडीपी (GDP) में भी 0.5 प्रतिशत की कमी आएगी। हालांकि इस बीच सरकार कोरोना को काबू करने का पूरा प्रयास कर रही है। यही वजह है कि अमेरिका जैसे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना संक्रमण के केस कम है। जिन्हें लगातार रोकने का प्रयास जारी है।

सरकार ने कुछ प्लांट को काम की इजाजत, लेकिन नहीं मिलेगी राहत

लॉकडाउन के बीच सरकार ने ग्रीन और ऑरेज जॉन के बीच शर्तों पर कुछ फैक्ट्रियों को चलाने की अनुमति दी है, लेकिन इस पर (Auto Companies) ऑटो कंपनियों का दावा है कि उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होगा। इसकी वजह (Vendor Supply) वेडर सप्लाई को लेकर बनी अनिश्चितता है। इसकी लॉकडाउन के बीच लोग घरों में हैं। (Car ShowRoom) कार शोरूम बंद है। वहीं लोग घरों से निकलने में बचाव कर रहे हैं। ऐसे में कार बिक्री की संभावना न के बराबर है।

सरकार को लगेगा बड़ा झटका

सरकार को नये वाहनों के खरीदने में जीएसटी से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के रूप में अच्छा खासा राजस्व मिलता है, लेकिन लॉकडाउन के बीच लगी रोक के बीच पिछले एक माह से एक भी गाड़ी नहीं बिकी है। इसकी वजह लॉकडाउन और सभी कुछ बंद होना है। इसका सीधा असर सरकार पर पडना स्वभाविक है। इससे सरकार के राजस्व में कमी आने के साथ झटका लगेगा।

Tags

Next Story