One Pluse 7T Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने One Pluse 7T Pro को भारत में लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को आप दिवाली सेल के दौरान AMAZON.IN में 13 अक्टूबर से खरिद सकते हैं और अगर आप Amazon Prime मेंबर हैं तो आप इसे 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से खरिद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 53,999 रुपए (One Pluse 7T Pro Price) रखी गई है। साथ में अगर आप ICICI बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इसतेमाल करते हैं तो आपको 3000 रुपए का डिसकाउंट दिया जाएगा। दूसरी तरफ अगर आप किसी अन्य बैंक के कार्ड से इसे खरीदते हैं तो आपको 1,750 रुपए का डिसकाउंट दिया जाएगा।
One Pluse 7T Pro Specification
One Pluse 7T Pro में आपको Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर है, ये स्मार्टफोन Android os 10.0 Opreting System में काम करता है जो आपके स्मार्टफोन को गेमिंग फोन बना देता है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB मेमोरी स्टोरेज दिया गया है।
One Pluse 7T Pro Mclaren Edition की कीमत 58,999 रुपए है, इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज मिलेगा। इस स्मार्टफोन में (6.67inch) 90Hz की Fluid AMOLED (QHD+)डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलुशन 3120x1440 है, इसमें 3D कॉनिग गोरिल्ला ग्लास है, इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C का सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्रफी के लिए One Pluse 7T Pro में आपको ट्रिपल कैमरे दिया गया है, 48 मेगापिक्सल का प्रइमरी, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस रेयर कैमरा दिया गया है साथ में 16 मेगापिक्सल का पॉप आप सेल्फी कैमरा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS