OnePlus 7 की पहली बंपर सेल शुरू, मिलेंगे ये खास ऑफर्स, जानें कीमत और खासियत

OnePlus 7 की पहली बंपर सेल शुरू, मिलेंगे ये खास ऑफर्स, जानें कीमत और खासियत
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही के दिनों में अपने सबसे खास स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लॉन्च किया था। कंपनी ने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ दमदार प्रोसेसर शामिल हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही के दिनों में अपने सबसे खास स्मार्टफोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को लॉन्च किया था। कंपनी ने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ दमदार प्रोसेसर शामिल हैं।

वहीं, वनप्लस के वनप्लस 7 स्मार्टफोन की बंपर सेल शुरू हो चुकी है। ग्राहक वनप्लस 7 को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर वनप्लस डॉट इन पर से खरीद सकते हैं। साथ ही वनप्लस 7 कंपनी के अधिकारिक ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने वनप्लस 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपए रखी है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपको वनप्लस 7 पर मिल रहे हैं ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं वनप्लस 7 के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में......

वनप्लस 7 पर ऑफर्स और कीमत

वनप्लस ने वनप्लस 7 को कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए रखी है और 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपए रखी है।

दूरसंचार कंपनी जियो अपने ग्राहकों को वनप्लस 7 स्मार्टफोन की खरीदी पर 9,300 रुपए का बेनिफिट दे रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदी करते हैं, तो बैंक 2000 रुपए का डिस्काउंट, लो कॉस्ट ईएमआई के साथ 70 प्रतिशत तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

वनप्लस 7 की स्पेसिफिकेशन

1. वनप्लस ने अपने फोन में 6.41 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।

2. कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है, जो कि एंड्रियू 640 जीपीयू से लेस है।

3. वनप्लस ने वनप्सल 7 के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

4. कंपनी ने इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि 20 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story