OnePlus 7 स्मार्टफोन इन दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत

OnePlus 7 स्मार्टफोन इन दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, आज इस सवाल से भी पर्दा उठ जाएगा कि कब OnePlus 7 स्मार्टफोन लॉन्च होगा और इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ पीट लाउ देंगे।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, आज इस सवाल से भी पर्दा उठ जाएगा कि कब OnePlus 7 स्मार्टफोन लॉन्च होगा और इसकी जानकारी खुद कंपनी के सीईओ पीट लाउ देंगे।

यह भी माना जा रहा है कि वनप्लस 7 वनप्लस 6टी का अपग्रेड वर्जन भी हो सकता है। साथ ही वनपलस 7 स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी भी लीक हो चुकी हैं।

लीक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि कंपनी वनप्लस 7 में पॉप अप कैमरा दे सकती है और साथ ही रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दे सकती है। वहीं, एक रिपोर्ट से वनपल्स 7 की लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा हुआ था, जिसमें पता चला था कि कंपनी इस फोन को 14 मई को लॉन्च कर सकती है।

साथ ही वनप्लस के सीईओ पीट लाउ नए फोन के लॉन्च को लेकर जानकारी सांझा करने वाले है। पीट ने टविट कर लिखा है कि मुझे पता है कि आप लोग नए फोन के बारे में जानना चाहते है और मैं इसकी जानकारी बुधवार को दूंगा।

कंपनी के सीईओ पीट लाउ के टविट से फोन के बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वनप्लस 7 को 14 मई 2019 को लॉन्च कर सकती है। वनप्लस वनप्लस 7 के कई वेरियंट को लॉन्च कर सकती है, जिसमें OnePlus 7, OnePlus 7 Pro और OnePlus 7 Pro 5G शामिल होंगे।

इसके अलावा वनप्लस 7 के कवर्स भी लीक हुए हैं, जिससे पता चलता है कि इसमें वर्टिकल पोज़ीशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी वनप्लस 7 के साथ ब्लूटूथ ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दे सकती है और साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है।

OnePlus 7 Pro की लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन में नॉचलेस और होल-लेस डिस्प्ले दे सकती है और साथ ही इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप दे सकती है। लेकिन अब तक फोन के बैक का लुक अब तक नहीं दिखा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story