OnePlus के दमदार स्मार्टफोन 7T और स्मार्ट टीवी की खूबियां

कंपनी वनप्लस जल्द ही 7T सीरीज़ लॉन्च करने वाला है। जिसमे OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro स्मार्टफोन शामिल है। कंपनी ने जानकारी दी है कि 26 सितम्बर को अमेज़न इंडिया पर OnePlus 7T स्मार्टफोन के टीज़र में इसका पूरा डिज़ाइन देखा जा सकता है।
OnePlus के CEO और फाउंडर पीटे लाउ ने अपने ट्विटर हैंडल पर OnePlus 7T की पैकेजिंग को 23 सितम्बर शेयर किया था। जिसमें पैकेजिंग बॉक्स लाल रंग का दिखा रहा है जोकि वनप्लस फ़ोन के साइज़ से बड़ा है।
गौरतलब है कि कंपनी के सीईओ ने अगस्त में अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी थी कि OnePlus कंपनी इंडियन मार्किट के लिए OnePlus ब्रांड का पहला स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करने वाली है। जिसके दो मॉडल Q1 और Q1 Pro है। जिससे कंपनी OnePlus 7T स्मार्टफोन के साथ 26 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है।
OnePlus 7T और 7T Pro Smartphone Specifications, Features & Price
हाल ही में Amazon India पर इस स्मार्टफोन का एक लैंडिंग पेज पहले से लाइव है। जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन के बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। इस मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। इसके ठीक नीचे OnePlus का Logo दिया गया है। स्मार्टफोन के वाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर है, जिससे पता चलता है कि इसमें OnePlus 7 सीरीज के जैसे अलर्ट स्लाइडर और पावर बटन दाईं तरफ है। टीजर इमेज में OnePlus 7T को मौजूदा OnePlus 7 Pro में शामिल Nebula blue जैसे कलर के साथ देखा जा सकता है।
OnePlus 7T सीरीज Qualcomm के स्नेपड्रैगन 855+ मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आ सकती है। OnePlus 7T की गीकबेंच लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम और एंड्राइड 10 OS के साथ लिस्टेड है। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो इस डिवाइस को सिंगल-कोर टेस्ट में 3983 स्कोर मिला है और मल्टि-कोर टेस्ट में इस डिवाइस ने 10,967 स्कोर हासिल किया है।
इसके अलावा हाल ही में OnePlus ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि यह अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज वार्प चार्ज 3T टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। यह टेक्नोलॉजी बैटरी को पहले से 23 प्रतिशत तेजी से चार्ज करेगी। फिलहाल OnePlus 7 20W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है और OnePlus 7T Pro 30W वार्प चार्जिंग के साथ आता है। वनप्लस 7T सीरीज़ के ये दोनों स्मार्टफोन OnePlus 7T 32,999 रुपए और OnePlus 7T Pro 49,999 रुपए के आसपास मार्किट में लॉन्च किए जा सकते हैं।
OnePlus Q1 और Q1 Pro Smart TV Specifications & features
वनप्लस के इस फर्स्ट स्मार्ट टीवी में 4K QLED स्क्रीन का उपयोग किया गया है। जो IPS LED स्क्रीन की तुलना में बेहतर है साथ ही इस स्मार्ट टीवी की कलर और कंट्रास्ट क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इसे और बेहतर बनाने के लिए गामा कलर मैजिक चिप का इस्तेमाल किया गया है। वनप्लस टीवी क्यू 1 प्रो में नैरो बेज़ल और 100 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला पैनल मिलेगा, जो टीवी देखने के अनुभव को और भी बेहतर बना सकता है। साथ ही इसमें डॉल्बी विज़न का यूज़ कर कलर और कंट्रास्ट को बैलेंस किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS