लॉकडाउन 4 में जौमेटो के बाद अब फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी करेगी छटनी, निकालेगी 1100 कर्मचारी

ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) कंपनी जौमेटो (Zomato) के बाद अब स्विगी (Swiggy) ने भी लॉकडाउन 4 के बीच छटनी का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह बयान जारी किया। इसकी वजह कंपनी ने बताया कि कोरोना के प्रभाव की वजह से भारी नुकसान हुआ है। इसी के चलते स्विगी को छटनी करने का फैसला लेना पडा है। )Swiggy) के सीईओ श्रीहरि मैजिटी ने कर्मचारियों से कहा कि हमें अगले कुछ दिनों में शहरों और मुख्य कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों में से 1,100 लोगों की छंटनी करनी पड़ेगी।
दरअसल, स्विगी से पहले फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने भी अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने और बाकी की 50 प्रतिशत सैलरी काटने का ऐलान कर दिया है। जोमैटों ने भी इसकी वजह लॉकडाउन के बीच कंपनी को घाटा होना बताया था। वहीं अब स्विगी की तरफ से सोमवार को कंपनी कर्मचारियों में छटनी के बयान को लेकर हलचल मची हुई है।
कोरोना के चलते आगे तक बिजनेस में हो सकता है नुकसान
वहीं जानकारों की मानें तो लॉकडाउन खुलने के बाद भी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का असर लंबे समय तक रह सकता है। ऐसे में (Food Delivery Company) फूड डिलीवर कंपनियों के बिजनेस पर इसका खासा असर पड सकता है। अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि यह कब खत्म होगा। इसी को देखते हुए कंपनी का दावा है कि हमें इस सर्दियों तक तैयार रहने की जरूरत है। कंपनी द्वारा जारी बयान के अनुसार, पहले की तुलना में छोटे ऑर्डर (Order) से लाभ प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए स्विगी को खर्चों में कटौती करनी पड रही है। इसी के चलते कर्मचारियों की छटनी करना भी इसी का एक हिस्सा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS