Oppo K3 स्मार्टफोन की फ्लैश सेल इस दिन होगी शुरू, मिलेंगे खास ऑफर्स के साथ बड़े डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने हाल ही के दिनों में भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो के3 (Oppo K3) को लॉन्च किया है। कंपनी ने ओप्पो के3 में खास स्पेसिफिकेशन दिए हैं, जो कि इसको अन्य स्मार्टफोन्स से अलग और बेहतर साबित करते हैं।
वहीं, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ओप्पो के3 स्मार्टफोन रियलमी एक्स (Oppo K3 Vs Realme X) को कड़ी टक्कर दे सकता है। अब ओप्पो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के3 की फ्लैश सेल (Oppo K3 Flash Sale) का आयोजन करने जा रही है। यह सेल 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
चीनी कंपनी ओप्पो के3 स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर लॉन्च करेगी और साथ ही ग्राहकों को कई सारे खास अकर्षक ऑफर्स भी दे सकती है। इसके अलावा कंपनी इस फोन की खरीदी पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दे सकती है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में......
ओप्पो के3 की कीमत (Oppo K3 Price)
ओप्पो ने अपने सबसे खास फोन ओप्पो के3 को दो रैम वेरियंट में पेश किया हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कंपनी ने इसके 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 16,990 रुपए और 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 19,990 रुपए रखी है।
ओप्पो के3 की स्पेसिफिकेशन (Oppo K3 Specification)
1. ओप्पो ने इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है।
2. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
3. कंपनी ओप्पो के3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।
4. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।
5. कंपनी ने इसमें 3,765 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS