ओप्पो रेनो 10 एक्स की ये हैं पांच खूबियां बनाती हैं इसे दमदार

ओप्पो रेनो 10 एक्स की ये हैं पांच खूबियां बनाती हैं इसे दमदार
X
ओप्पो (Oppo) ने चीन के बाजार में ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन (Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition) को लॉन्च किया है। आज हम आपको इस फोन से जुड़ी पांच टॉप बाते (Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition Top 5 Points) बताने जा रहे हैं। वहीं, कंपनी ने ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन की कीमत (Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition Price) 4799 चीनी युआन रखी है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने रेनो सीरीज के रेनो 10 एक्स जूम (Reno 10x Zoom) के एफसी बार्सिलोना एडिशन (Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition) को हाल ही के दिनों में लॉन्च किया है।

कंपनी ने एफसी बार्सिलोना एडिशन में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर साबित करते हैं। कंपनी ने रेनो 10 एक्स जूम में एफसी बार्सिलोना की थीम दी है। वहीं, कंपनी इसके साथ चार्जर और ईयरफोन्स दे रही है। कंपनी ने इस फोन में दमदार प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी है। यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।




हम आपको ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन की टॉप पांच ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जिनको आप भी नहीं जानते होंगे। तो चलिए जानते हैं रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन की खास बातें और कीमत.....

ये हैं ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन की टॉप 5 बातें (Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition Top 5 Points)

1. कंपनी ने इस फोन में 6.6 इंच का पैनोरामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जो कि फुल एचडी है और कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं, इस फोन का रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से इसमें गोरिल्ला ग्लास दिया है।

2. ओप्पो ने इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया है। यह प्रोसेसर रेनो को स्मूथ चलने में मदद करता है और यूजर्स बिना किसी परेशानी से गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है।




3. कंपनी ने लंबी बैटरी लाइफ के लिए रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन में 4065 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग वीओओसी 3.0 से लैस है।

4. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इसमें 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।




ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम एफसी बार्सिलोना एडिशन की कीमत (Reno 10x Zoom FC Barcelona Edition Price)


चीनी कंपनी ओप्पो ने नए एफसी बार्सिलोना एडिशन को चीन में 4799 चीनी युआन के साथ लॉन्च किया है। वहीं, कंपनी इस फोन को भारत में 47,900 रुपए के साथ पेश कर सकती है और इसकी रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से शुरू हो जाएगी। कंपनी 26 जुलाई 2019 के दिन इस फोन की सेल को कई देशों में उपलब्ध करवाएगा, जिसमें स्पेन, फ्रांस, नीदरलैंड समेत यूरोप शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story