Facebook : अब बच्चों के फेसबुक अकाउंट की चाबी पेरेंट्स के पास होगी, ऐसे रख सकते हैं नजर

Facebook : अब बच्चों के फेसबुक अकाउंट की चाबी पेरेंट्स के पास होगी, ऐसे रख सकते हैं नजर
X
Facebook : बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद फेसबुक ने नया फीचर जारी किया है। बच्चों के फेसबुक अकाउंट को देखने की छूट परिवार को दे दी है। जिसके जरिए पेरेंट्स बच्चों के फेसबुक खाते पर नजर रख सकेंगे।

Facebook : फेसबुक ने बीते दिन एक नया फीचर जारी किया है। जिसमे अब 13 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के फेसबुक अंकाउट को पेरेंट्स देख सकेंगे। बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद फेसबुक ने नए टूल और फीचर जारी किए हैं। जिनमें यह व्यवस्थाएं की गई है कि तेरह साल से छोटे बच्चों के फेसबुक मैसेजिंग एप पर अब उनके माता-पिता नजर रख सकेंगे।पिछले वर्ष मैसेंजर किड्स एप पर बच्चों को ऐसे ग्रुप चैट में जुड़ने का ऑप्शन दे दिया गया था जिसके सदस्य उनके अभिभावकों की अनुमति से नहीं जोड़े गए थे।

बच्चों के अकाउंट पर अब अभिभावकों को अधिकार है कि वह बच्चों के मैसेजिंग एप की चैट हिस्ट्री देख सकेंगे,ब्लॉक या अनब्लॉक किए अकाउंट की जानकारी ले पाएंगे। इनबॉक्स में हाल में भेजे गए फोटो, वीडियो देख सकेंगे। साथ ही जरूरत होने पर फोटो,वीडियो हटा सकेंगे।

ऐसे चैक करें अपने बच्चों का फेसबुक अंकाउट

-सबसे पहले आप अपने हाेमपेज पर जाए।

- बाद में पेज के बाईं ओर एक्सप्लोर अनुभाग पर जाएं

- बाईं ओर एक्सप्लोर अनुभाग पर जाने के बाद मैसेंजर किड्स पर क्लिक करें।

-यदि आप इसे अपने मेनू में नहीं देखते हैं, तो See More ... पर क्लिक करें।

- खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। अपने बच्चे के खाते का चयन करने के लिए क्लिक करें।

-आप अपने बच्चे की प्रोफाइल जानकारी, मित्र कनेक्शन और सक्रिय संपर्क अनुरोध देख पाएंगे

Tags

Next Story