पेटीएम का करते हैं इस्तेमाल तो इस ऑफर से हो जाए सावधान, दोगुने की जगह खाली हो जाएगा अकाउंट

अगर आप भी पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल करते हैं तो इस समय थोडा सावधान हो जाये। यह बात खुद पेटीएम के फाउंडर ने ट्वीट कर पेटीएम यूजर्स ने कही हैं। इसकी वजह पेटीएम के नाम पर कुछ ठग ग्राहकों को पैसे दोगुने करने का ऑफर दे रही है। जिसके झांसे में आकर लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। कुछ लोगों के साथ हुई ठगी पर एक्शन लेते हुए पेटीएम फाउंडर ने अपने यूजर्स का ऐसे किसी भी फर्जी ऑफर से सावधान रहने की बात कही है।
पेटीएम ग्राहकों को दिया जा रहा रुपये दोगुने का फर्जी ऑफर
दरअसल, पीटीएम के फाउंडर ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते जहां लोग आर्थिक व्यवस्था को लेकर जुझ रहे हैं। वहीं कुछ ठग उन्हें अपना शिकार बनाने का प्रयास करा रहे है। ऐसे में पेटीएम यूजर्स के लिए फाउंडर ने चेतावनी (Warning) जारी करते हुए कहा कि ग्राहकों को पैसे दोगुने करने जैसी (Fake Offer) फर्जी ऑफर्स से अलर्ट रहना चहिए। यह बात फाउंडर ने अपने ट्वीट कर यूजर्स से कही है। विजय शेखर ने ट्विटर पर पोस्ट कर ग्राहकों से किसी भी स्कैम से बचने की अपील की है। इसमें उन्होंने (Paytm User's) पेटीएम यूजर्स से बात की। जिसमें कहा गया कि पेटीएम यूजर्स को पैसा डबल करने का झांसा दिया जा रहा है। इसका स्क्रीनशॉट भी उन्होंने शेयर किया।
टेलिग्राम पर मैसेज भेजकर किया जा रहा फ्रॉड
पेटीएम फाउंडर द्वार ट्विटर पर शेयर किया गया स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि यह फ्रॉड टेलिग्राम पर पेटीएम यूजर्स को मैसेज भेजकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। टेलिग्राम के एक ग्रुप के जरिए यूजर्स से पैसा पेटीएम करने को कहा जाता है। यूजर्स को झांसा दिया जाता है कि जितना पैसा वो पेटीएम के जरिए भेजेंगे उसका दोगुना अमाउंट उन्हें वापस किया जाएगा। इसी के बाद उनके साथ ठगी कर ली जाती है। यह पहला मौका नहीं जब पेटीएम के नाम पर यूजर्स से ठगी की गई है। इससे पहले भी पेटीएम में केवाईसी समेत अन्य ऑनलाइन वेरिफिकेशन के नाम पर कई बार ठगी की जा चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS