Lockdown: वोडाफोन और पेटीएम ने मिलाया हाथ, प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज से कर सकते हैं 5 हजार रुपये तक की कमाई

Lockdown: वोडाफोन और पेटीएम ने मिलाया हाथ, प्रीपेड नंबर पर रिचार्ज से कर सकते हैं 5 हजार रुपये तक की कमाई
X
वोडाफोन और पेटीएम (Vodaphone-Paytm) ने साथ मिलकर शुरू किया रिचार्ज साथी प्रोग्राम। छोटे व्यापारियों से लेकर विक्रेता और साधारण यूजर्स भी उठा सकते हैं फायदा

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और रिलायंस जियो (Facebook-Reliance) के एक साथ आने बाद अब टेलीकॉम कंपनी (Vodaphone Idea-Paytm Payment APP) वोडाफोन-आइडिया ने पेमेंट ऐप पेटीएम ने भी हाथ मिला लिया है। उन्होंने यह दोस्ती अपने (Consumer's) ग्राहकों को देखते हुए की है। जिसका फायदा (Vodaphone Prepaid) वोडाफोन प्रीपेड नंबरों का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों व छोटे व्यापारी और विक्रेताओं को होगा। इसके जरिए ग्राहक हर महीने 5 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

वोडाफोन और पेटीएम का रिचार्ज साथी प्रोग्राम

दरअसल, वोडाफोन और पेटीएम (Vodaphone-Paytm) ने हाथ मिलाते हुए अपना (Recharge Saathi) 'रिचार्ज साथी' प्रोग्राम शुरू किया है। जिसके तहत कोई भी (Paytm Consumer's) पेटीएम ग्राहक किसी भी (Vodaphone-Idea Recharge) वोडाफोन-आइडिया नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें उनकी कमाई भी होगी। यह रिचार्ज (Paytm APP) पेटीएम ऐप के जरिए करना होगा। कंपनी ने अनुसार, छोटे व्यापारी, विक्रेता या कोई यूजर भी इस योजना से लाभ उठा सकते हैं और प्रति माह 5,000 रुपये की अतिरिक्त आय कर सकते हैं। (Vodaphone-Idea) वोडाफोन-आइडिया ने कहा है कि मल्टीपल रिचार्ज के लिए एक सुनिश्चित कैशबैक दिया जाएगा। जिसका फायदा रिचार्ज करने वाले को होगा।

कर सकते हैं रिचार्ज पर कमाई

बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के समय में वोडाफोन समेत कई कंपनियों ने रिचार्ज (Recharge Offer) पर कमाई करने का ऑफर शुरू किया है। ग्राहक My Vodafone या My Idea ऐप से भी रिचार्ज कर 6 प्रतिशत का (CashBack) कैशबैक पा सकते हैं। कंपनी ने इस ऑफर की शुरुआत इसलिए की थी कि लॉकडाउन (Lockdown) के इस मुश्किल वक्त में ग्राहकों को रिचार्ज करने में कोई दिक्कत ना हो। वोडाफोन के अलावा (Reliance Jio) रिलायंस जियो और एयरटेल भी ऐसी ही सुविधा दे रहे हैं। हालांकि वोडाफोन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब (Paytm) पेटीएम पर भी इस नए ऑफर का ऐलान कर दिया

Tags

Next Story