चीन के केंद्रीय बैंक ने खरीदे एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर, 1.01 प्रतिशत का बना हिस्सेदार

चीन के केंद्रीय बैंक ने खरीदे एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर, 1.01 प्रतिशत का बना हिस्सेदार
X
चीन एशिया के प्रमुख देशों के वित्तीय संस्थानों में ऐसे समय पर कर रहा है निवेश

चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स ऑफ चाइना पीबीओसी (PBOC) ने भारत के प्राइवेट क्षेत्र के हाउसिंग फाइनेंस लेंडर (Hdfc Limited) एचडीएफसी लिमिटेड के 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीद ली। इसके लिए पीओबीसी ने एचडीएफसी के 1.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीद लिये हैं। यह हिस्सेदारी जनवरी से मार्च 2020 के बीच हुई है।

फरवरी से अब तक बैंक शेयरों में आई थी 41 प्रतिशत की गिरावट

दरअसल, पिछले कुछ सप्ताह में (Hdfc Limited Share) एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी के पहले सप्ताह से लेकर अप्रैल तक (Hdfc Limited share Fall) एचडीएफसी के शेयरों की कीमत में 41 प्रतिशत गिरावट देखी गई। एचडीएफसी के उपाध्यक्ष और सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा कि मार्च 2019 तक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास 0.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जो मार्च 2020 में 0.20 प्रतिशत बढ़ते हुए 1.01 प्रतिशत हो गई है।

बता दें कि चीन एशिया के प्रमुख देशों के वित्तीय संस्थानों में ऐसे समय पर निवेश कर रहा है। जब प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के शेयर बाजार (Share Bazaar) में गिरावट आ रही है। चीन ने हाल के वर्षों में मुख्य रूप से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और प्रौद्योगिकी कंपनियों सहित पाकिस्तान व बांग्लादेश में भी निवेश बढ़ाया है। वह लगातार एशियाई देशों में अपने आर्थिक दायरे में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है।

Tags

Next Story