Today Petrol Diesel Price : 8 महीनों में सबसे निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल के दाम, ये है आज के रेट

इंटरनेशनल मार्केट में गिरती क्रूड ऑयल की कीमत के चलते गुरुवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इतना ही नहीं पेट्रोल ओर डीजल के दाम 8 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गये है। अगर आज के पेट्रोल और डीजल के दामों की बात करें तो पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है।
पेट्रोल और डीजल के इतने हुए दाम
दिल्ली में डीजल के दाम 64 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं। जबकि पेट्रोल की कीमत 71 रुपए भी कम जाने की संभावना बनी हुई है। जानकारों की मानें तो क्रूड ऑयल के अस्थाई न होने के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी कुछ दिन और कटौती देखने को मिल सकती है।
पेट्रोल की कीमत में हुई कटौती
पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। आईओसीएल के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.29 रुपये, कोलकाता में 73.96 रुपये लीटर और मुंबई में 76.98 रुपए प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल की कीमत में हुई कटौती से दिल्ली के दाम करीब 8 महीने के निचले स्तर पर चले गये हैं।
डीजल भी हुआ सस्ता
वही डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के रेट में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद दिल्ली में डीजल 63.94 रुपये, कोलकाता में 66.27 और मुंबई में 66.96 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वही डीजल की कीमतों में भी पिछले आठ महीनों के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS