Petrol Diesel Price: लॉकडाउन 3 में सरकार ने बढ़ाई तेल की कीमतें, यह हुआ पेट्रोल और डीजल का भाव

देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) तीन शुरू होने के साथ ही कुछ ढील शुरू हो गई है। ऐसे में कुछ आवजाही और पिछले काफी समय से स्थिर बने (Petrol-Diesel Price) पेट्रोल और डीजल के दामों में भी बदलाव किया गया है। इसके तहत दिल्ली में (Petrol-Diesel Rate) पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इसकी वजह सरकार द्वारा आम आमदनी के प्रभावित होने की वजह से राजस्व में आई कमी की पूर्ति के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली में पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी और डीजल पर 30 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 1.67 रुपये और डीजल के दाम 7.10 रुपये बढ़ गये हैं। जिसके बाद ये बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये लीटर और डीजल के दाम 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 76.31, 73.30 और 75.54 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल की कीमत 66.21, 65.62 और 68.22 रुपये है।
ऐसे तय होती है तेल की कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में (Crude Oil) क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर प्रति दिन (Petrol-Diesel Price) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल और डीजल के रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। (Diesel Petrol Pump) डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह (Cost) कॉस्ट भी जोड़ी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS