PF में रुपये को लेकर है परेशान तो एक कॉल पर जान सकते हैं अपने खाते का हाल

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच लाखों नौकरी पेशा लोगों को जीवन भी अस्त पस्त हो गया है। घरों में कैद लोगों का कंपनी जाना नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कुछ को अपनी सैलरी को टेंशन है तो कुछ अपने पीएफ (PF Account) में जमा राशि कितनी है। इस बार रुपया जमा हुआ या नहीं। यह सब सोचने के साथ ही जानने के लिए परेशान है। तो ऐसे में आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे पीएफ खाते में मौजूद बैलेंस का पता लगा सकते हैं। उसकी स्थिती देख सकते हैं।
एक मिस कॉल से पता लग जाएगा पीएफ बैलेंस
अगर आप भी अपने (PF Account) पीएफ खाते में जमा राशि के विषय में जानन चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। इसके लिए आप को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सिफ आपको एक मिस कॉल करनी है। जिससे मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर (PF Account Balance Check) पीएफ खाते में जमा राशि का विवरण आ जाएगा, लेकिन यह मिस कॉल आप को (EPFO Registration) में रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर से ही करनी होगी। आप (EPFO Mobile Number) ईपीएफओ के मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल कर सकते हैं। इस पर कॉल करते ही आप के मोबाइल मैसेज आ जाएगा कि आपके खाते में कितना (PF Account Balance) बैलेंस हैं।
ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस और पासबुक
अगर आप पीएफ बैलेंस के अलावा अपने पीएफ खाते से जुडी अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी घर जाने की जरूरत नहीं है। आप भी घर बैठे ही ईपीएफओ की साइट पर ऑनलाइन जाकर खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसमें ई-पासबुक का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा। यहां पर (UAN Number) नंबर और उसका पासवर्ड डाल दें। जिसके बाद वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद (View PassBook) व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS