कार में सब-वूफर लगवाने की सोच रहे है, तो Pioneer Subwoofer है बेस्ट, जानें खास बातें

Pioneer Subwoofer: अगर आप अपनी कार में सब- वूफर लगवाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। पायनियर (Pioneer India) ने भारत में दमदार बास साउंड के साथ अपना किफायती सब-वूफर ।Subwoofer) TS-A30S4 लाॅन्च कर दिया है। अगर आपका बजट कम है तो आप पायनियर (Pioneer) के इस प्रोडक्ट के बारे में विचार कर सकते हैं। इस सब-वूफर को अपनी कार में लगाकर आप इससे डिस्को साउंड जैस एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसका बेहतरीन डिजाइन काफी आकर्षित करता है।
आइए जानें सब-वूफर (Subwoofer) TS-A30S4 के खास फीचर्स (feature)
-यह सब-वूफर ग्लास फाइबर और IMPP cone से लैस है इस मटेरियल के कॉम्बिनेशन से इससे ऑथेंटिक बास (Bass) साउंड मिलेगा।
-12 इंच के साइज़ में आने वाला यह सब-वूफर रबर सराउंड के आता है जोकि मूवमेंट स्टेबिलिटी को बढ़ाता है जिसकी मदद से एकदम सही बास (Bass) मिलता है।
-1400W वाला यह सबवूफर (TS-A30S4) हाई वोलुम में भी बेहतर साउंड डिलीवर कर सकता है। इसमें सेफ कनेक्टिविटी के लिए पुश टर्मिनल्स मौजूद हैं।
-इसमें लगी Butterness रिंग टेक्नोलॉजी की मदद से हाई वॉल्यूम पर भी साउंड लॉस नहीं होता। Pioneer TS-A30S4 की कीमत 4990 रुपये रखी है। जो एक अच्छे सब-वूफर के हिसाब से बेहतर है।
सब-वूफर (Subwoofer) लगवाने से पहले ये जान लें
-अगर आप अपनी कार में इस सब-वूफर के साथ एक एम्प्लिफायर भी लगवाते हैं तो साउंड काफी बेहतर मिलेगा।
-Pioneer इंडिया कार इंफोटेनमेंट और DJ इक्विपमेंट सेगमेंट में एक भरोसमंद नाम है। कंपनी हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती है, जोकि सालों तक बिना किसी परेशानी के बढ़िया चलते हैं।
-इस बात का ध्यान रहे कि अगर आप अपनी कार में बाहर से कोई एक्सेसरीज लगवा रहे हैं तो वो ओरिजिनल होनी चाहिए, साथ ही इनस्टॉल भी किसी एक्सपर्ट से ही करवाने चाहिए।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS