घर की गुल्लक की तरह पोस्टऑफिस की इस स्कीम में करें 100 से 1000 रुपये तक का निवेश, कुछ समय में बन जाएंगे 70 हजार

घर की गुल्लक की तरह पोस्टऑफिस की इस स्कीम में करें 100 से 1000 रुपये तक का निवेश, कुछ समय में बन जाएंगे 70 हजार
X
पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की इस स्कीम में हर माह 100 से 1000 रुपये तक कर सकते हैं जमा। 5 साल बाद 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ मिलेगा पैसा

अक्सर लोगों को लगता है कि जब तक उनके पास कोई बड़ा अमाउंट नहीं होगा। वह तब तक अपनी (Saving) सेविंग नहीं कर सकतें। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो तुरंत अपनी सोच को बदल लें। जी हां इसकी वजह यह है कि आप 100 रुपये से भी सेविंग कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आप को यह हर माह करना जरूरी होगा। इतना ही नहीं इसके बदले में आपको अच्छे खासी (Interest Rate) ब्याज दर के साथ यह रुपया वापस मिलेगा। आप भी छोटे से सेविंग करना शुरू करना चाहते हैं तो (Post Office RD) पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में आप एक गुल्लक की तरह ही निवेश कर सकते हैं। यानि अपनी जेब के अनुसार हार माह इसमें निवेश करें। 5 साल बाद इसके मैच्‍योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम बनकर तैयार हो जएगी।

छोटी सी बचत को बड़ा बनाती है ये स्कमी

पोस्ट ऑफिस की (RD Scheme) स्कीम आप की छोटी सी बचत को 5.8% सालाना ब्याज दर के साथ बढ़ा देती है। इसकी कम्पाउंडिंग तिमाही होती है। (RD Amount) आरडी अकाउंट अधिकतम 5 साल के लिए खुलवाया जा सकता है। इसे आप घर में किसी बच्चे या अपने नाम पर भी खुलवा सकते हैं। इसमें स्कीम पूरी होने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। या फिर आप 5 साल पूरे होने पर ब्याज समेत पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं।

ऐसे जमा हो जाता है पैसा

RD अकाउंट में पैसे जमा करने का एक नियम है। अगर आपका खाता पहली तारीख से लेकर महीने की 15 तरीख के बीच खोला गया है, तो महीने की 15 तरीख तक आपको इसमें पैसे जमा करने होंगे। वहीं अगर खाता 16 तरीख से लेकर महीने की आखिरी तरीख यानि 30 या 31 के बीच खोला गया है तो आपको डिपॉजिट 16 तारीख से महीने की आखिरी तरीख के बीच करनी होगी।

1 हजार का निवेश बन जाता है करीब 70 हजार रुपये

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अगर आप आप 5 साल तक हर माह एक हजार रुपये जमा कराते हैं तो इस पर हर साल 5.8 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज लगता है। साथ ही बढ़ते साल के साथ ब्याज में मिली रकम भी मूलधन बन जाती है। वहीं 5 साल बार यह रकम मैच्योर होने पर 69,748 रुपये हो जाएगी।

Tags

Next Story