Post Office में मात्र 20 रुपए में खुलवाएं खाता

भारत का डाक घर (Post Office) अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है। पोस्ट ऑफिस चिट्ठी भेजने से लेकर बैंकिंग के सारे काम करता है। वहीं, लोगों को डाक घर बैंकिंग से जुड़ी कई खास सुविधाएं भी देता हैं, जिसमें खाता खुलवाने के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे सेवाएं शामिल हैं। जब भी लोगों किसी सरकारी या गैर सरकारी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं, तो उसमें आपको न्यूनतम 1000 रुपए जमा करवाने होते हैं। दूसरी तरफ कई लोग ऐसे हैं, जो कि बैंक में 1000 रुपए नहीं जमा करवा सकते हैं। उनके के लिए पोस्ट ऑफिस ने खास सेवा पेश की है।
ये भी पढ़ें :- IRCTC करेगा आपका विदेश जाने का सपना पूरा, ये रही पैकेज की लिस्ट
डाक घर (Post Office) की नई सेवा के तहत अब लोग आसानी से 20 रुपए में खाता खुलवा सकते हैं। डाक घर की इस सेवा की खास बात करें तो इसमें लोगों को 50 रुपए का मिनिमम ब्लैंस रखना होगा। वहीं, पोस्ट ऑफिस की यह सेवा अन्य बैंकों की तुलना में बहुत शानदार है।
दूसरी ओर बैंकों में कम से कम 2000 रुपए का ब्लैंस रखना अनिवार्य है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को इस सेवा के तहत एटीएम कार्ड और चेक बुक देगा। चलिए जानते हैं डाक घर के सेविंग अकाउंट की सर्विस को विस्तार में...
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले एक फॉर्म भरना होगा। आप इस फॉर्म को डाक घर जाकर या फिर पोस्ट ऑफिस की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। खाते के खुलने के साथ ही कीवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
फॉर्म भरने के बाद आपको सेविंग खाता खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी। खाता खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, फोन का बिल, बिजली का बिल की कॉपी सबमिट करनी होगी और इसके साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी।
ये भी पढ़ें :- बड़ी खबर: एक अगस्त से ये तीन चीजें हो जाएंगी सस्ती, लाखों लोगों को होगा फायदा
डाक घर में खाता खुलवाने से जुड़ी अहम बातें
1. आप पोस्ट ऑफिस में चेक की सेवा के साथ 500 रुपए से खाता खुलवा सकते हैं।
2. आपको इस सेविंग अकाउंट में कम से कम 500 रुपए का ब्लैंस रखना होगा।
3. सभी खाताधारकों को इनकम टैक्स में छूट मिलेगी और 10,000 रुपए तक का ब्याज मिलेगा।
4. साथ ही आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
5. खाते को एक्टिव रखने के लिए 3 साल का समय दिया जाएगा और पहले वर्ष लेन-देन करना जरूरी होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS