सावधान! PUBG बना कातिल, 12वीं क्लास के छात्र की ली जान, जानें वजह

सावधान! PUBG बना कातिल, 12वीं क्लास के छात्र की ली जान, जानें वजह
X
PUBG दुनिया का जाना-माना गेम है और लोगों को भी यह गेम बहुत पसंद है। वहीं, पबजी गेम को लेकर लोगों में दिवांगी इस कदर बढ़ गई है कि लोग इस गेम को घंटों तक खेलते हैं और इस गेम की वजह से अपने सारे काम भूल जाते हैं।

PUBG दुनिया का जाना-माना गेम है और लोगों को भी यह गेम बहुत पसंद है। वहीं, पबजी गेम को लेकर लोगों में दिवांगी इस कदर बढ़ गई है कि लोग इस गेम को घंटों तक खेलते हैं और इस गेम की वजह से अपने सारे काम भूल जाते हैं। पबजी गेम के मेकर्स अपने प्लेयर्स को ज्यादा से ज्यादा फीचर्स देते हैं और साथ ही गेम के नए वर्जन के लिए नए अपडेट भी देते हैं।

लेकिन भारत में लोगों में पबजी गेम को लेकर एडिक्शन इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वे जुर्म करने से भी नहीं कतराते हैं। इस वजह से भारत सरकार ने गुजरात में पबजी गेम को बैन कर दिया था और साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी पबजी गेम को बैन करने की आवाज़े उठ रही थी।

पबजी गेम को लेकर एक दर्दनाक खबर आई है, जिसमें मध्यप्रदेश के नीमच जिले के 16 वर्षिय युवक की गेम खेलते-खेलते मौत हो गई है। चलिए जानते है पूरा मामला.....

दरअसल, यह घटना 28 मई 2019 को मध्यप्रदेश के नीमच जिले में हुई थी। यहां 16 वर्ष के फुरकान कुरैशी नाम के युवक की मौत पबजी गेम खेलते-खेलते हो गई है। जानकारी मिली है कि फुकरान बीते 3 घंटों से लगातार पबजी गेम खेल रहा था और खेलते समय चिल्ला भी रहा था।

गेम खेलने के दौरान फुकरान को हार्ट अटैक आ गया था और वह बेहोश हो गया था। जैसे फुकरान के परिजनों ने उस बेहोश देखा, तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां फुकरान को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक जैन ने कहा है कि फुकरान को जब अस्पताल लाया गया, तो उसकी नब्ज नहीं चल रही थी। हमने उसको बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सकें। उन्होंने आगे कहा है कि पबजी गेम खेलते समय इंसान कई बार बहुत ज्यादा उतसाहित हो जाता है, जिसकी वजह से हार्ट अटैक भी हो सकता है।

बता दें कि अगर आपका बच्चा भी पबजी गेम खेलता है, तो उसकी गतिविधियों जरूर नजर रखें। साथ ही उसके गेम खेलने के समय पर भी जरूर ध्यान दें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story