PUBG Lite Game : हिंदी में पबजी गेम आज आज से होगी शुरू

PUBG Lite Game : हिंदी में पबजी गेम आज आज से होगी शुरू
X
पबजी (PUBG) आज भारत में अपने पबजी लाइट (PUBG Lite) वर्जन को लॉन्च (PUBG Launch In India) करने वाला है। फिलहाल, पबजी अपने पबजी लाइट के बीटा वर्जन को ही रोल आउट करेगा और जो पबजी गेमर्स लाइट वर्जन के लिए पहले से रिजिस्टर कर चुके हैं, वे ही इस वर्जन को खेल सकेंगे। पबजी पूर्ण रूप से पबजी लाइट को किस तारीख और किस समय (PUBG Lite Date And Time In India) लॉन्च करेगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

PUBG Lite Game 4 जुलाई 2019 (4 July 2019) यानि आज लॉन्च होने वाला है और आज से सभी भारतीय गेमर्स को इस गेम की डिटेल हिंदी में मिल सकेगी, बीते महीने पबजी मेकर्स ने गेमर्स के लिए कंप्यूटर वर्जन के रेजिस्ट्रेशन को ओपन किया था। अब वही गेमर्स पबजी लाइट (PUBG Lite) के बीटा वर्जन को आज से खेल सकेंगे, जिन्होने पहले ही गेम के लिए रेजिस्ट्रेशन की थी।

पबजी ने अपने लाइट वर्जन को खास भारत में कंप्यूटर यूजर्स के लिए पेश किया है। पीसी के अलावा पबजी लाइट वर्जन को स्मार्टफोन पर भी खेला जा सकता है और गेमर्स इसको गूगल प्ले स्टोर के साथ ऐप स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।




इससे पहले पबजी ने पबजी लाइट वर्जन को कई देशों में पहले ही लॉन्च किया था और आज यह गेम भारत में लॉन्च होने वाला है। वहीं, पबजी ने इसमें हिंदी भाषा को भी जुड़ा है।

आपको बता दें कि पबजी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर लगाकर पबजी लाइट वर्जन के भारत में लॉन्च होने की जानकारी दी है। भारत समेत पबजी का लाइट वर्जन अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान,मालदीव्स, नेपाल, पाकिस्तान और श्री लंका रोल आउट होगा।




पबजी के मुख्य अधिकारी ने पबजी लाइट वर्जन को लेकर कहा है कि हमें बहुत खुशी है कि हम दुनिया का कई देशों में पबजी के लाइट वर्जन को लॉन्च करने वाले है। साउट एशिया हमारे लिए बहुत खास है, क्योंकि यहां पबजी गेम को सबसे ज्यादा खेला जाता है।

पबजी लाइट गेम की रिक्वायरमेंट (PUBG Lite Launch Requirement)

अगर आप भी पबजी गेम के लाइट वर्जन को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर खेलना चाहते है, तो आपके कंप्यूटर में कोर आई3, 2.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर समेत 4 जीबी रैम होना जरूरी है। इसके साथ ही लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटेल एचजी ग्राफिक्स 4000 होना अनिवार्य है।




यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में एएमडी रेडिऑन एचडी 870 और निविदा जेनफॉर्स जीटीएक्स 660 660 है, तो यह गेम मख्खन की तरह चलेगा।

बता दें कि गेम निर्माता कंपनी पबजी ने पबजी लाइट वर्जन को सबसे पहले थाईलैंड, ब्राजील के साथ टर्की में 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया था। पबजी पीसी लाइट वर्जन के साथ पबजी लाइट वर्जन को स्मार्टफोन के लिए भी पेश किया है।




लेकिन भारत में अभी सिर्फ पबजी लाइट का बीटा वर्जन ही लॉन्च हो रहा है और पूरा गेम कब पेश होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story