RTGS में RBI ने किया बड़ा बदलाव, 1 जून 2019 से लागू होगा नया नियम

RTGS में RBI ने किया बड़ा बदलाव, 1 जून 2019 से लागू होगा नया नियम
X
भारत के दिग्गज बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई (RBI) ने आरटीजीएस (RTGS) सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। आरबीआई के बड़े बदलाव के बाद अब आरटीजीएस सिस्टम को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दी गई है।

भारत के दिग्गज बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि आरबीआई (RBI) ने आरटीजीएस (RTGS) सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। आरबीआई के बड़े बदलाव के बाद अब आरटीजीएस सिस्टम को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं दी गई है।

आरटीजीएस के माध्यम से यूजर्स के पैसे भेजने के समय में डेढ घंटे का इजाफा किया है और अब यूजर्स शाम 6 बजें तक किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आरबीआई का यह बदलाव 1 जून 2019 से सभी आरीजीएस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए लागू हो जाएगा। वहीं, आरटीजीएस सिस्टम के समय के बदलाव की जानकारी आरबीआई ने मंगलवार को दी है।

आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि अब आरटीजीएस के माध्यम से यूजर्स पहले सिर्फ शाम साढे चार बजे तक ही पैसे ट्रांसफर कर सकते थे, लेकिन अब आरबीआई ने इस समय सीमा को डेढ घंटा बढ़ाकर शाम 6 बजे तक कर दी है। वहीं, यह बदलाव 1 जून 2019 से लागू हो जाएगा।

यह है आरटीजीएस का मतलब

आरटीजीएस यानि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट है। आरटीजीएस एक ऐसा सिस्टम है, जिसकी माध्यम से रियल टाइम में ही पैसे को तुरंत ट्रांसफर किया जाता है। इसके साथ ही हम इस सिस्टम के जरिए किसी को भी पर्सनली मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और साथ ही ग्रुप में भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

आरटीजीएस के माध्यम से हम कम से कम 2,00,000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आप आरीटीजीएस के अलावा नेफ्ट (NEFT) यानि नेशनल इलेक्ट्रॉनिंक फंड ट्रांसफर के माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसकी खास बात करें तो आप नेफ्ट के माध्यम से किसी को भी चंद मिनटों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और इसमें किसी भी तरह की रुपए ट्रांसफर करने की कोई लिमिट नहीं है।

लेकिन नेफ्ट में फंड ट्रांसफर एक तय समय पर ही होता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story