यस बैंक लोनधारकों को क्या अब नहीं चुकाना हाेगा लोन, जानिए

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) को लेकर आज एक बडा फैसला सुनाया है। रिजर्व बैंक ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अब इस बैंक के ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकेंगे। आरबीआई का यह आदेश 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लागू रहेगा। रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए उस पर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि जो लोग यस बैंक के लोनधारक है, या जिसने लोन के लिए अप्लाई किया है, उनका क्या होगा। आरबीआई ने अभी इस पर लेकर किसी प्रकार को आदेश जारी नहीं किया है।
लोन लेने वाले ग्राहकों पर कोई असर नहीं
आपने अगर यस बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लिया है तो आपको बता दें कि इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बैंक को पहले की तरह ही ईएमआई देनी होगी। यहां आपकों बता दें कि रिजर्व बैंक ने लोन धारकों को लेकर किसी भी तरह की कोई नोटिफिकेशन नहीं दी है। आरबीआई ने यह साफ नहीं किया है कि जिन लोगों ने लोन लिया है, या जिन्होंने लोन के लिए अप्लाई किया है, उनका क्या होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि 50 हजार की लिमिट तय होने की वजह से ईएमआई देने में परेशानी पैदा हो सकती है।
क्रेडिट कार्ड का बकाया भी चुकाना होगा
यदि आपने यस बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। जिसका भुगतान आपने नहीं किया है तो जल्द भुगतान कर दें। क्योंकि बैंकिंग प्रक्रिया में बदलाव का असर नहीं पड़ेगा। पहले की तरह क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होगा। यदि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो सिविल स्कोर प्रभावित होगा।
ड्राफ्ट या पे ऑर्डर का भुगतान करेगा बैंक
अगर बैंक ने पहले ग्राहकों को अधिक राशि का ड्राफ्ट या पे ऑर्डर जारी किया गया है तो धबराए नहीं बैंक उसका भुगतान करेगा। आरबीआई के आदेश के मुताबिक जो भी ड्राफ्ट या पे ऑर्डर पहले जारी किए हैं उनका भुगतान होगा।
यस बैंक (Yes Bank) पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगाई हैं ये पाबंदी
- रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्त पाबंदी लगा दी है।
- पाबंदी के तहत ग्राहक 50 हजार से ज्यादा की रकम नहीं निकाल सकते।
- 50 हजार निकासी की सीमा 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लागू रहेगी।
- रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया है।
ग्राहकों को निकासी सीमा में मिलेगी छूट
आरबीआई ने यस बैंक के कुछ ग्राहकों को 50 हजार की निकासी सीमा से कुछ छूट भी दी है। इनमें वो ग्राहक शामिल हैं, जिन्हें कोई मेडिकल इमरजेंसी, हायर एजुकेशन, शादी के खर्चे और आपात आर्थिक जरूरत है। इन ग्राहकों पर 50 हजार की सीमा लागू नहीं होगी।
बैंक को समय देना होगा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमने 30 दिनों के लिए यह लिमिट लगाई है। जल्द ही हम यस बैंक को संकट से निकालेंगे। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि बैंक को समय देना होगा, प्रबंधन द्वारा उठाए जाने वाले जरूरी कदम को उठाने की कोशिश करनी होगी।
RBI Governor: A market-based resolution of the problem, a bank laid, investor laid resolution of the problem is always preferable. You have to give time to the bank, management to take the steps they need to take & they tried, RBI intervened when we found it was not working out. https://t.co/pbBGysOUSP pic.twitter.com/uarrBRrSKY
— ANI (@ANI) March 6, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS