बड़ी खबर : चार कैमरे वाले Realme 5 की कीमत का हुआ खुलासा, इस दिन भारत में हो सकता लॉन्च

बड़ी खबर : चार कैमरे वाले Realme 5 की कीमत का हुआ खुलासा, इस दिन भारत में हो सकता लॉन्च
X
रियलमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो को 20 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। इसके साथ ही कंपनी दोनों स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप देगा, जिसमें एक सीध में चार सेंसर शामिल होंगे। वहीं, कीमत की बात करें तो कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन के रेट मिंड रेंज में रख सकती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारत में अपनी लेटेस्ट रियलमी 5 (Realme 5) सीरीज के तहत रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro) स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी दोनों अगामी स्मार्टफोन्स को अगले हफ्ते 20 अगस्त 2019 के दिन लॉन्च करेगी।

वहीं, कंपनी ने रियलमी 5 और 5 प्रो में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें चार सेंसर शामिल हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रियलमी के नए स्मार्टफोन्स का टीजर भी जारी हो गया है। हालाकि, इससे पहले रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें :- Realme 3i खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेंगे बिग डिस्काउंट के साथ आकर्षक ऑफर्स

वहीं, 91 मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी लेटेस्ट स्मार्टफोन को बजट रेंज में पेश कर सकती हैं। कंपनी रियलमी 5 की कीमत 10 या 8 हजार रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस वर्ष की शुरुआत में रियलमी 3, रियलमी 3आई, और रियलमी एक्स जैसे स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा था। कैमरे के सेंसर की बात करें तो कंपनी इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दे सकती है। वही दूसरी तरफ कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दे सकती है।

इसे भी पढ़ें :- इस साल 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ये कंपनियां लॉन्च करेगी स्मार्टफोन, जानें पूरी लिस्ट

रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो की संभावित स्पेसिफिकेशन

1. रियलमी अपने नए रियलमी 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर के साथ रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दे सकता है।

2. कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स में 48 मेगापिक्सल के सेंसर समेत अल्ट्रा एंगल सेंसर, डेप्थ सेंसर और माइक्रो सेंसर दे सकती है।

3. लीक फोटो में देखा जा सकता है कि कंपनी दोनों स्मार्टफोन में एक सीध में ये सेंसर दिए हैं।

4. वहीं, रियलमी 5 प्रो में एमोलेड डिस्प्ले शामिल हो सकता है। लेकिन बेस वर्जन में एलसीडी डिस्प्ले पैनल होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story