Realme 5 Vs Realme 5 Pro : जानें कौनसा रहेगा आपके लिए बेहतर

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी 5 सीरीज (Realme 5 Series) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने रियलमी 5 सीरीज के तहत रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro) और रियलमी 5 (Realme 5) स्मार्टफोन को पेश किया है। लोगों के बजट को ध्यान में रखकर कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। यह माना जा रहा है कि रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स अन्य चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
दोनों स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इनमें क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, कई ग्राहक ऐसे हैं, जो कि रियलमी 5 और 5 प्रो को खरीदने का विचार कर रहे हैं। आज हम उन ग्राहकों को बताने जा रहे हैं कि रियलमी के चंद घंटों पहले लॉन्च हुए रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन में से कौना सा बेहतर है। चलिए जानते हैं रियलमी 5 और 5 प्रो की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन...
इसे भी पढ़ें :- Realme 3i खरीदने का सुनहरा मौका, मिलेंगे बिग डिस्काउंट के साथ आकर्षक ऑफर्स
रियलमी 5 प्रो की कीमत (Realme 5 Pro Price)
कंपनी ने रियलमी 5 प्रो को तीन रैम वेरियंट में पेश किया हैं :-
1. 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 13,999 रुपए
2. 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 14,999 रुपए
3. 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 16,999 रुपए
रियलमी 5 प्रो की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 4 सितंबर से शुरू हो जाएगी। वहीं, इस फोन की ऑफलाइन सेल जल्द शुरू होगी। कंपनी ने इस फोन को क्रिस्टल ग्रीन और सिलवर कलर में पेश किया है।
रियलमी 5 स्मार्टफोन भी तीन रैम वेरियंट में उपलब्ध हैं :-
रियलमी 5 की कीमत (Realme 5 Price)
1. 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 9,999 रुपए
2. 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 10,999 रुपए
3. 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, कीमत 11,999 रुपए
रियलमी 5 स्मार्टफोन की पहली सेल 27 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इस सेल में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स मिल सकते हैं। साथ ही 21 सितंबर को इसका खास फोन कवर भी लॉन्च होगा और ग्राहक मात्र 599 रुपए में खरीद सकते हैं।
रियलमी 5 प्रो की स्पेसिफिकेशन (Realme 5 Pro Specification)
1. रियलमी ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3प्लस दिया है। यह फोन एंड्रॉयड पाई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फास्ट वर्किंग के लिए कंपनी ने इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 712 एसओसी प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी डुअल 4जी वोल्ट सपोर्ट दिया है।
2. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसके बैक में क्वाड कोर कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस सेटअप में पहला 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स प्राइमरी सेंसर, जिसका f/1.8 अपर्चर है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है, जिसका f/2.25 अपर्चर है। वहीं, तीसरा सेंसर 119 ड्रिग्री वाइड एंगल लैंस है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन यानी (आईएमएस) फीचर दिया है। वही दूसरी तरफ सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
3. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फआई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही 4,035 एमएएच की बैटरी दी है।
रियलमी 5 की स्पेसिफिकेशन (Realme 5 Specification)
1. रियलमी ने इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1600 पिक्सल है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर दिया है।
2. अब बात करते हैं कैमरे की, कंपनी ने इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। इसमें भी कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन यानी (आईएमएस) का फीचर दिया है। वही दूसरी ओर कंपनी ने सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
3. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फआई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट-सी जैसे स्पेसिफिकेशन दिए हैं। पावर के लिए कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है।
इसे भी पढ़ें :- इस साल 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ये कंपनियां लॉन्च करेगी स्मार्टफोन, जानें पूरी लिस्ट
Realme 5 Vs Realme 5 Pro : जानें कौनसा रहेगा आपके लिए बेहतर
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि रियलमी ने 5 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन पर से आज पर्दा उठा दिया है। अगर आप भी अपने लिए 10 से लेकर 16 हजार रुपए तक के बीच का स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप रियलमी 5 प्रो को चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और आदि फीचर्स शामिल हैं। वही दूसरी तरफ आप 10 हजार रुपए से कम का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप रियलमी 5 को चुन सकते हैं।
इस फोन में कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर, स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और इस तरह के कई फीचर्स दिए हैं। वहीं, दोनों की तुलना करें तो रियलमी 5 अपने दूसरे वेरियंट 5 प्रो में कई मामलों में आगे है, क्योंकि कम कीमत में इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। साथ ही लेटेस्ट प्रोसेसर भी दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS