अब Realme C2 स्मार्टफोन सिर्फ 99 रुपए में, आज होगी बंपर सेल शुरू, ऐसे उठाएं लाभ

अब Realme C2 स्मार्टफोन सिर्फ 99 रुपए में, आज होगी बंपर सेल शुरू, ऐसे उठाएं लाभ
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) के लोकप्रिय फोन रियलमी सी2 (Realme C2) की आज बंपर सेल शुरू होने जा रही है। वहीं, रियलमी सी2 स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी और ग्राहक इस फोन को किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) के लोकप्रिय फोन रियलमी सी2 (Realme C2) की आज बंपर सेल शुरू होने जा रही है। वहीं, रियलमी सी2 स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी और ग्राहक इस फोन को किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट की यह सेल आज 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

MG Hector दमदार एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, TATA Harrier को देगी कड़ी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

वहीं, कंपनी रियलमी सी2 के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले वेरियंट पर सीधा डिस्काउंट तो नहीं देंगे, पर सेल में ग्राहकों को कई खास ऑफर्स दिए जाएंगे। ग्राहक रियलमी सी2 को नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर्स का उपयोग कर सस्ते में खरीद सकते हैं।




अगर आप भी अपने लिए बजट सेगमेंट में फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप रियलमी सी2 को चुन सकते हैं। चलिए जानते हैं रियलमी सी2 के ऑफर्स के बारे में......

रियलमी सी2 पर ऑफर्स

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने रियलमी सी2 के 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 5,999 रुपए रखी है। फ्लिपकार्ट रियलमी सी2 पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है और साथ ही 1000 रुपए तक की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रहा है। अगर ग्राहक इस फोन को बजाज क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदी करता है, तो उसे 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।




यदि ग्राहक रियलमी सी2 को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदते है, तो उन्हें 5900 रुपए की एक्सचेंज वल्यू मिल सकती है। इसके बाद ग्राहक इस फोन को सिर्फ 99 रुपए में खरीद सकते हैं।

रियलमी सी2 के फीचर्स

रियलमी ने इस फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, कंपनी ने पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है।




दमदार बैटरी के साथ LG W30 Pro, W30 और W10 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बता दें कि कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story