Realme X की पहली फ्लैश सेल शुरू, जानें खासियत-ऐसे उठायें लाभ

Realme X की पहली फ्लैश सेल शुरू, जानें खासियत-ऐसे उठायें लाभ
X
रियलमी (Realme X) के नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स की पहली फ्लैश सेल आज फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। वहीं, ग्राहकों को इस सेल बहुत लाभ हो सकता है। कंपनी ने रियलमी एक्स की कीमत (Realme X Price) को बजट सेगमेंट में पेश किया है साथ ही इसमें शानदार स्पेसिफिकेशन (Realme X Specifications) दिए हैं।

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन रियलमी एक्स (Realme X) की फ्लैश सेल आयोजन किया है। रियलमी एक्स स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल (Realme X Flash Sale) आज ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर 12 बजें से शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा रियलमी एक्स की यह सेल कंपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी शुरू हो जाएगी।

रियलमी ने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी एक्स को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया है और यह फोन रेडमी के20, के20 प्रो और वीवो जेड 1 प्रो को कड़ी टक्कर दे सकता है। कंपनी रियलमी एक्स में खास स्पेसिफिकेशन दिए हैं, जिसमें कैमरा, प्रोसेसर और रैम शामिल हैं।

हम आपको रियलमी एक्स से जुड़ी पांच ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो कि आपको इस फोन को खरीदने को मजबूर कर सकती है। लेकिन इससे पहले हम आपको रियलमी एक्स कीमत और ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं।

रियलमी एक्स की कीमत (Realme X Price)

चीनी कंपनी रियलमी ने इस स्मार्टफोन को दो रैम वेरियंट में पेश किया है। कंपनी ने 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए रखी है, तो वही दूसरी तरफ 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए रखी है। अगर ग्राहक रियलमी एक्स स्मार्टफोन को मोबीक्विक से खरीदते हैं, तो उन्हें 1,500 रुपए क कैशबैक मिल सकता है। साथ ही पेटीएम अपने ग्राहकों को 7,000 रुपए का कैशबैक दे रही है।

इन वजहों से आप भी खरीद सकते हैं रियलमी एक्स

डिस्प्ले

रियलमी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी 91.2 प्रतिशत है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है और यह डिस्प्ले 430 निट्स ब्राइट्सनेस देता है। लेकिन कंपनी ने इसमें नॉच का फीचर नहीं दिया है।

शानदार कैमरा

शाओमी के बाद रियलमी ने अपने स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, कंपनी ने रियलमी एक्स के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5 मेगापिक्सल के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।

वहीं, रियलमी ने इस फोन में सोनी आईएमएक्स 586 का सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। यह सेंसर रेडमी के20 प्रो, वनप्लस 7 प्रो के साथ नोट 7 प्रो में लगा है। वहीं, यह सेंसर 960 एफपीएस अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा कंपनी ने सुपर नाइटस्केप मोड दिया है, जिससे यूजर्स आसानी से लो लाइट में फोटोग्राफी कर सकते हैं।

पॉप-अप कैमरा

रियलमी पहला ऐसा ब्रेंड है, जिसने बजट रेंज में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन के पॉप-अप कैमरे में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और यह सोनी आईएमएक्स471 सेंसर है। कंपनी ने दावा किया है कि यह पॉप-अप कैमरा 0.74 सेकेंड में सेल्फी लेता है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। पहले मुकाबले यह सेंसर बहुत तेज है और जल्दी फोन को अनलॉक करता है। कंपनी ने इस सेंसर के लिए ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मॉड्यूल का इस्तेमाल किया है।

प्रदर्शन

शानदार प्रदर्शन के लिए कंपनी ने रियलमी एक्स में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही 8 जीबी की रैम दी है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स का सपोर्ट दिया है। वहीं, कंपनी ने इसमें 9,765 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story