रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Realme X के साथ स्पाइडर मैन कवर केस भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, जानें इसकी खासियत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) के सब-ब्रांड रियलमी (Realme) भारत में जल्द अपने सबसे खास फोन रियलमी एक्स (Realme X) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रियलमी अपने खास स्मार्टफोन रियलमी एक्स को भारतीय बाजार में जुलाई के महीने में उतार सकता है। वहीं, इससे पहले रियलमी ने रियलमी एक्स को चीन में मई के महीने में लॉन्च किया था।
इसे भी पढ़े : सैमसंग की Galaxy Watch Active,Galaxy Fit और Fit e हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी एक्स को लेकर एक रिपोर्ट लीक हुई है, जिससे इस फोन को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी रियलमी एक्स को जुलाई के महीने में लॉन्च कर सकती है और साथ ही इस फोन का स्पाइडर मैन कवर केस भी पेश कर सकती है।
आपको बता दें कि स्पाइडर मैन फार फ्रोम होम (Spider Man Far From Home) फिल्म 5 जुलाई 2019 को भारत में रिलीज होगी।
91 मोबाइल्स रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि रियलमी स्पाइडर मैन एडिशन कवर केस को अलग से सेल करेगी या फिर फोन के साथ देगी। वहीं, कंपनी ने चीन के बाजार में रियलमी एक्स की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार 18,000 रुपए रखी है।
वहीं, रियलमी के मुख्य अधिकारी माधव सेठ ने कहा है कि भारत में जल्द रियलमी एक्स विभिन्न स्पेक्स और फीचर्स के साथ भारत में एंट्री करेगा।
रियलमी एक्स के फीचर्स
1. कंपनी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल अचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
2. रियलमी एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस फोन का वजन 191 किलोग्राम है।
3. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 एसओसी प्रोसेसर दिया है और इसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
5. रियलमी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है।
6. कंपनी ने रियलमी एक्स में कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ 5.0, डोल्बी एटमोस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS