रियलमी ने भारत में लॉन्च किया X50 Pro 5g स्मार्टफोन, जानें सही कीमत और फीचर्स

रियलमी ने भारत में लॉन्च किया X50 Pro 5g स्मार्टफोन, जानें सही कीमत और फीचर्स
X
मोबाइल कंपनी रियलमी ने अपना सबसे महंगा 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो 5जी (5G Smart Mobile Phone) लॉन्च कर दिया है।

मोबाइल कंपनी रियलमी ने अब भारत में अपना सबसे महंगा और पहला 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो 5जी (5G Smart Mobile Phone) लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन (SmartPhone) 5जी होने के साथ ही दो फ्रंट सेल्फी कैमरों को लेकर चर्चाओं में है। इतना ही रियलमी के इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला सोमवार को लॉन्च होने वाले आईकू 3 5G स्मार्टफोन से होगा।

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के यह है फीचर्स

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। जो 5G को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई दिया गया है। Phone की 6।44 inch की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल दिया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90एचजेड है। साथ ही कंपनी सबसे महंगे फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 दिया गया है।

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी में हैं 4 रियर कैमरे

रियलमी के इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं इनमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर का है। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा है। जिसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के लेंस शामिल है। कैमरे के साथ 20एक्स हाइब्रिड जुम मिलेगा। फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। जिसमें एक 32 और दूसरे कैमरें में 8 मेगापिक्सल का लेंस है।

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जर

रियलमी के एक्स50 प्रो 5जी फोन में 4200 एमएएच की बैटरी होगी। इसके साथ ही फास्ट चार्जर होगा। इसके अलावा इस फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग, 4जी वीओएलटीई और हेडफोन हेडफोन जैक मिलेगा।

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की यह होगी कीमत

रियलमी के इस फोन में अलग अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से रेंट रखे गये हैं। इनमें सबसे ज्यादा 12 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128जीबी वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है।

Tags

Next Story