Redmi K20 Pro की कीमत हुई लीक, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ दमदार प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च, जानें डीटेल्स

Redmi K20 Pro की कीमत हुई लीक, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ दमदार प्रोसेसर के साथ हो सकता है लॉन्च, जानें डीटेल्स
X
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के आगामी स्मार्टफोन Redmi K20 Pro की कीमत लीक हो चुकी है। इससे पहले भी शाओमी के रेडमी के20 प्रो के फीचर्स भी लीक हुए थे और अब कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन को 28 मई 2019 को लॉन्च कर सकती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के आगामी स्मार्टफोन Redmi K20 Pro की कीमत लीक हो चुकी है। इससे पहले भी शाओमी के रेडमी के20 के फीचर्स भी लीक हुए थे और अब कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन को 28 मई 2019 को लॉन्च करेगी है।

लेकिन अब तक शाओमी ने अपने फोन के लॉन्च को लेकर किसी भी तारीख की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी रेडमी के20 प्रो मे स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है और साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दे सकती है।

दरअसल, चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो ने शाओमी के आगामी स्मार्टफोन रेडमी के 20 प्रो की तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन की कीमत को देखा सकता है। शेयर तस्वीर के मुताबिक, रेडमी के 20 प्रो के 6जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल सटोरेज वाले वेरियंट की कीमत चीनी युआन 2,599 करीब 25,000 रुपए हो सकती है।

वहीं, रेडमी के 20 प्रो के 6जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत चीनी युआन 2,799 करीब 28,000 रुपए और 8जीबी रैम+128 जीबी इंटनरल स्टोरेज वाले वेरियंट की संभावित कीमत चीनी युआन 2,999 करीब 31,000 रुपए हो सकती है।

इससे पहले भी रेडमी के 20 प्रो के फीचर्स को लेकर भी कई सारे रिपोर्ट लीक हो चुकी है। वहीं, चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो ने रेडमी के 20 प्रो के फीचर्स को लेकर जानकारी लीक की थी। लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी रेडमी के 20 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर दे सकती है।

इसके साथ ही कंपनी फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दे सकती है। इसके अलावा कंपनी रेडमी के 20 प्रो में 6.39 इंच एमओएलइडी डिस्प्ले दे सकती है।

इससे पहले भी रेडमी के 20 प्रो के फ्रंट कैमरे को को लेकर जानकारी लीक हुई थी, जिसमें पता चला था कि कंपनी फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।

बता दें कि शाओमी का रेडमी के 20 प्रो वनप्लस 7 प्रो स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकता है। साथ ही वनप्लस 7 के लॉन्च के समय पर ही शाओमी ने रेडमी के 20 प्रो के टीज़र को लॉन्च किया था, जिसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मौजूद थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story