Reliance Jio ने जियोफोन 2 को किया अपग्रेड, उठा सकेंगे व्हाट्सएप-एचडी कॉल का लुफ्त

Reliance Jio ने जियोफोन 2 को किया अपग्रेड, उठा सकेंगे व्हाट्सएप-एचडी कॉल का लुफ्त
X
जियो डॉट कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि ग्राहक जियोफोन 2 को ईएमआई पर मात्र 141 रुपए में आसानी से खरीद कर सकते हैं।

Reliance Jio अपने ग्राहकों को सस्ते फोन खरीदने का बेहतर मौका दे रहा है। इस दौरान अगर आप सस्ते दाम में फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको Jio कंपनी के ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ते होने के साथ कई नये फीचर्स दे रहा है।

जियो डॉट कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि ग्राहक जियोफोन 2 को ईएमआई पर मात्र 141 रुपए में आसानी से खरीद कर सकते हैं। वैसे इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है जो पूरा कैश देकर हर कोई नहीं शायद नहीं खरीद सके। लेकिन ईएमआई के तहत लोग आसानी से इस फोन को खरीद सकते हैं।

जियोफोन 2 के नए फीचर

JioPhone 2 में 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512MB का रैम दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे अगर वह बढ़ाना चाहें तो माइक्रो SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में कैमरे की बात की जाए तो 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ फ्रंट में VGA कैमरे की सुविधा दी गई है।

इस फोन में Wi-Fi, GPS, Bluetooth और FM की सुविधा दी गई है। इसके अलावा HD Voice कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। JioPhone 2 में 2,000MAH की बैटरी दी गई है, जो KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन भारत के 24 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

WhatsApp और Youtube जैसे फीचर की सुविधा दी गई है। सबसे बड़ी बात इसमें गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है, जो किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकता है।

Tags

Next Story