Reliance Jio ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, जानें कैसे करें आवेदन, इंस्टॉलेशन चार्ज और अन्य जानकारी

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Relaince Jio) ने अपनी हाल ही में हुई वार्षिक बैठक एजीएम में जियो फाइबर या जियो गीगाफाइबर (Jio Gigafiber) ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च किया है। जियो गीगाफाइबर की सर्विस 5 सितंबर से आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही जियो ने नई सेवा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी भी सांझा की है।
ये भी पढ़ें :- Relaince ने Jio Sarthi फीचर को किया लॉन्च, डिजिटल रिचार्ज में करेगा मदद, ऐसे करेगा काम
रिलायंस जियो ने गीगफाइबर के अलावा जियो लैंडलाइन कन्केशन और जियो सेट-टॉप बॉक्स को भी पेश किया है। वहीं, जियो गीगफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 700 रुपए से हो जाएगी और यह सेवा 10,000 प्रीमियम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।
साथ ही जियो ने वेलकम ऑफर के मार्केट में उतारा है, जिसके तहत यदि ग्राहक साल भर का प्लान चुनते हैं, तो उन्हें 4के सेट-टॉप बॉक्स मुफ्त दिया जाएगा। लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जाएगा। प्लान के रोल आउट के समय जियो किसी भी तरह का इंस्टॉलेशन चार्ज ग्राहकों से नहीं वसूलेगा।
ऐसे करें जियो फाइबर के लिए आवेदन (How to apply for Jio Fiber)
ग्राहक जियो गीगाफाइबर प्लान के प्रीव्यू ऑफर को चुन सकते हैं। इसमें ग्राहकों को एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन दिया जाएगा, जिसमें डेटा 100 एमबीपीएस से लेकर 1 जीबीपीएस की स्पीड से दिया जाएगा। लेकिन इस सेवा के लिए ग्राहकों को 2,500 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करवाना होगा। ग्राहक जब इस कनेक्शन को हटवाएंगे, तो यह डिपॉजिट वापस मिल जाएगा।
रिलायंस जियो ने बहुचर्चित जियो गीगाफाइबर सेवा के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगर आप भी रिलायंस जियो गीगाफाइबर के प्लान को चुनना चाहते हैं, तो आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे। चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया.....
1. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना पता दर्ज करना होगा, जहां पर आप इस कनेक्शन को लगवाना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और आदी भरनी होगी।
2. इतना करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। इन स्टेप्स के जरिए आपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
3. आगे के प्रोसेस के लिए आपके पास जियो की तरफ से कॉल आएगा। इसके बाद आप के घर में जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन लग जाएगा।
इन दस्तावेजो की होगी जरूरत
1. आधार कार्ड
2. पहचान पत्र
3. पैन कार्ड
4. पासपोर्ट
5. ड्राइविंग लाइसेंस
जियो गीगाफाइबर की सेवा को खरीदते समय आपको इस लिस्ट में से किसी भी दो दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। यह दस्तावेज आपकी पहचान का प्रमाण देंगे।
जियो गीगाफाइबर के इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया (Installation of Jio Fiber connection)
जैसे ही जियो गीगाफाइबर के आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो रिलायंस जियो का अधिकारी आपके यहां कनेक्शन इंस्टॉल कर जाएगा। वहीं, जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन 2 घंटे के भीतर शुरू हो जाएगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि इंस्टॉलेशन के समय ग्राहकों से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- खुशखबरी: Reliance Jio ने यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप, आएगा बहुत काम, जानें
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने कहा है कि गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के शुरुआती समय में हम अपने ग्राहकों को चार्ज रहित सेवा दे रहे हैं। लेकिन इस सेवा के लिए हम सिक्योरिटी डिपॉजिट ले रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS