Reliance Jio Fiber : रिलायंस के जियो फाइबर प्लान ऑफर्स, जानें कैसे करें आवेदन

भारत में रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक ऐसी कंपनी है, जिसने तेजी से विकास किया है। दूरसंचार कंपनी जियो (Jio) आज अपनी तीसरी सालगिरह मना रही है। 5 सितंबर 2016 के दिन रिलायंस जियो ने सफर की शुरुआत की थी। इस खास अवसर पर रिलायंस जियो आज रियलायंस जियो गीगाफाइबर (Reliance Jio GigaFiber) या रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) ब्रॉडबैंड सेवा को रोल आउट करने वाला है। कंपनी जियो गीगाफाइबर के जरिए पूरे देश में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाएगी। साथ ही ग्राहकों को भी इससे बहुत लाभ होने वाला है। इतना ही नहीं यह कयास लगाएं जा रहे हैं कि जियो ग्राहकों को इस सर्विस के साथ मुफ्त में सेट टॉप बॉक्स, जीरो इंस्टॉलेशन चार्ज और अन्य आकर्षक ऑफर्स प्रदान कर सकता हैं।
रिलायंस जियो ग्राहकों को अगामी सेवा के तहत 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस की हाई स्पीड से डेटा प्रदान करेगा। इस ब्रॉडबैंड सर्विस से ग्राहक अपने घर को स्मार्ट होम और स्मार्ट ऑफिस में बदल सकेंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो फाइबर में ग्राहकों को लैंडलाइन, पोस्टपेड कनेक्टिविटी, डीटीएच और हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। आज हम आपको रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लॉन्च होने के बाद आकर्षक ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
रिलायंस जियो फाइबर के ऑफर्स (Reliance Jio Fiber Offers)
रिलायंस जियो के नए ब्रॉडबैंड प्लान्स को लेकर पहले कई सारी रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ग्राहकों को जियो गीगाफाइबर प्लान के साथ फ्री में डाइरेक्ट टू होम और सेट टॉप बॉक्स दे सकता है। इसके अलावा जो ग्राहक रिलायंस के वार्षिक प्लान को खरीदते हैं, तो उन्हें 4के एलईडी टीवी के साथ 4के सेट टॉप बॉक्स मिल सकता है।
वहीं, रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड इंस्टॉलेशन चार्ज भी ग्राहकों से नहीं वसूलेगा। लेकिन कनेक्शन खरीदने के लिए ग्राहकों को 2500 रुपए की सिक्योरिटी फीस का भुगतान करना होगा, जो कि कनेक्शन को हटाने पर वापस मिल जाएंगे। रिलायंस जियो ने ग्राहकों को 1 से लेकर 2 महीने तक मुफ्त में अपने सेवाएं दे सकता है।
रिलायंस जियो फाइबर प्लान (Reliance Jio Fiber Plans)
रिलायंस अगामी जियो गीगाफाइबर सेवा के प्लान्स की पहले से जानकारी सांझा कर चुका है। कंपनी ग्राहकों के लिए 700 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक के जियो फाइबर पैक्स की पेशकश कर सकती है। इस जानकारी को जियो के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयर की थी। 700 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस से 1 जीबीपीएस की स्पीड से डेटा मिल सकता है। जियो अपने प्लान्स के लिए फाइबर केबल का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे ग्राहकों को एक साथ तीन सर्विस दी जा सकेंगी। इसमें ग्राहकों को टीवी, ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन जैसी सेवाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को अजीवन के लिए अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी।
रिलायंस जियो फाइबर के लिए ऐसे करें आवेदन (Reliance Jio Fiber Registration Process)
आपको बता दें कि रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लॉन्च होने से पहले ही पांच लाख लोग अब तक आवेदन कर चुके हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह से आसान बनाया है। यदि आप जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आप रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको अपनी सारी जानकारी एंटर करनी होगी और आखिर में सिक्योरिटी फीस का भुगतान करना होगा।
इसके बाद जैसे ही आपके शहर में जियो गीगाफाइबर की सेवा शुरू हो जाएगी, तो कंपनी अपने आप आपके घर आकर रिलायंस जियो फाइबर सेवा को इंस्टॉल कर देंगे। इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र के साथ अपनी अहम जानकारी सांझा करनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS