Reliance Jio GigaFiber Launch 2019: जियो ने गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को किया लॉन्च, जानें ब्रॉडबैंड प्लान और ऑफर्स

Reliance Jio GigaFiber Launch 2019: जियो ने गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को किया लॉन्च, जानें ब्रॉडबैंड प्लान और ऑफर्स
X
Reliance Jio GigaFiber Launch 2019 रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर लॉन्च हो गई है। रिलायंस जियो गीगाफाइबर की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से चल रही थी, अब इस सेवा को ग्राहकों के लिए पेश किया है। आइये जानते हैं रिलायंस जियो फाइबर के बारे में

Reliance Jio GigaFiber (रिलायंस जियो गीगाफाइबर) की टेस्टिंग पिछले कई महीनों से चल रही थी जो कि सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। पांच सितंबर यानी आज रिलायंस जियो की होम ब्रॉडबैंड सर्विस गीगाफाइबर की कर्मशल लॉन्चिंग चंद घंटों के बाद लॉन्च करने वाला है। प्रिव्यू ऑफर के तहत जियो लगभग पांच लाख ग्रहाकों को मुफ्त होम ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर कर सकती है। रिलायंस जियो गुरुवार को गीगाफाइबर के कर्मशल लॉन्च में मुफ्ती टेलिविजन, सेट-टॉप बॉक्स और इसके प्लान के बारे में पूरी जानकारी पेश करेगी। रिलायंस जियो ने प्रिव्यू ऑफर को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

जियो फाइबर सर्विस से जुड़ी सेवाएं

1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)

2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग

3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग

4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स

5. गेमिंग

6. होम नेटवर्किंग

7. डिवाइस सिक्योरिटी

8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव

जियोफाइबक के मासिक प्लान

1. रिलायंस के जियो फाइबर के मासिक प्लान 699 रुपए से लेकर 8,499 रुपए है।

2. सभी प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा मिलेगा।

3. ग्राहकों को अधिकतम 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डेटा मिलेगा।

4. अधिकांश टैरिफ प्लान उपरोक्त में बताई गई सभी सेवाओं के साथ आएंगे।

5. रिलायंस जियो वैश्विक दरों से करीब 10 प्रतिशत मूल्य पर ग्राहकों को मिलेगा।

प्लान की रेंज (Reliance Jio GigaFiber Plan)

जियो गीगाफाइबर के प्लान की रेंज 700 से 10,000 रुपये होगी। बता दें कि गुरुवार को जियो की तरफ से खुलासा किया जाएगा कि कितने प्लान होंगे। ग्रहाकों के लिए क्या सुविधा होंगी। ग्रहाक अपने हिसाब से प्लान का चयन कर सकते हैं।


ये मिलेगा फ्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के साथ ग्रहाकों को मुफ्त में 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा। यह 4K सेट-टॉप बॉक्स मल्टी-प्लेयर गेमिंग फीचर से लैस है। इसमे चार खिलाड़ी एक साथ गेम खेल सकेंगे वहीं इसकी मदद से एक बार में चार लोग आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकेंगे।

ग्राहक JioFixedVoice लाइन सर्विस का भी लाभ उठा सकेंगे। इसके जरिए ग्राहक लैंडलाइन से फुफ्त कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं डीटीएच कनेक्शन की भी आवश्यकता नहीं होगी। बॉक्स ग्राहकों को लोकल केबल ऑपरेटर की ओर से ऑफर किए जाने वाले सभी टीवी चैनलों को उपलब्ध कराएगा।

1Gbps तक की मिलेगी स्पीड

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जियो फाइबर में ग्रहाकों को 100Mbps-1Gbps तक की स्पीड देगा। रिलायंस जियो की तरफ से 700 रुपए वाले प्लान में ग्रहाकों को 100Mbps तक की स्पीड मिल सकेगी। जबकि प्रीमियन प्लान में 1Gbps की स्पीड होगी। बताया गया है कि इन दोनो प्लान्स के अलावा इनके बीच में कई और प्लान हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story