E-Commerce के फील्ड में उतरी जियो मार्ट ने शुरू की डिस्ट्रीब्यूटर्स की खोज, आप के पास भी सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई

E-Commerce के फील्ड में उतरी जियो मार्ट ने शुरू की डिस्ट्रीब्यूटर्स की खोज, आप के पास भी सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
X
योग्ताओं के अनुसार ही कंपनी देगी अपनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप। मानकों को पूरा करने वाले को ही दी जाएगी प्राथमिकता

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब (E-Commerce) ई-कॉमर्स बिजनेस में आने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इसके लिए फेसबुक ने भी 45 हजार करोड़ देकर जियो (JIO) के साथ साझेदारी कर ली है। इससे साफ है कि (Jio Mart) जियो मार्ट अब मार्केट में आने के साथ ही दूसरी ((E-Commerce Companies) ई-कॉमर्स कंपनियों को सीधे तौर पर भारी टक्कर देने के प्लान बना चुका है। इसके लिए कंपनी ने लगभग पूरी तैयारी कर ली। इतना ही नहीं जियो मार्ट बडे ही नही छोटे छोटे व्यापारियों व दुकानदारों को जोड रहा है। इसके साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश में जुटा है।

आप भी ऐसे बन सकते हैं जियो मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर

जियो मार्ट ई कॉमर्स फिल्ड में बेसक नया हो, लेकिन व्यापार से इसका पुराना वास्ता है। यह तो हर कोई जानता है। वहीं (Reliance Plan) रिलायंस के प्लान को देखकर हर कोई हैरान है। ऐसे में छोटे दुकानदार हो या (Distributor) डिस्ट्ररीब्यूटर हर कोई (Jio-Mart) जियो मार्ट से जुडना भी चाहता है। अच्छी बात यह है कि अपनी शुरुआत करने के लिए कंपनी भी हर राज्य, गांव और शहर में अपने (Distributors) डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश में जुटी है। इसके लिए कंपनी बाकायदा अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स में योग्याएं व उनकी मार्केट में पकड भी देख रही है। अगर आप भी कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं तो आप भी जियोमार्ट पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप के पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। इनमें डिस्ट्रीब्यूटरशिप का अनुभव, मार्केट में पकड जियोमार्ट के साथ बिजनेस करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए।

इस साइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

जियो मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आप (Online) ऑनलाइन दिए गये इस लिंक पर https://partnercentral.jioconnect.com/web/guest/distributors पर कर सकते हैं। इसमें आप को आईएम इंटरसटीड का बटन मिलेगा। जिस पर क्लिक करते ही साइट पर एक फार्म खुलेगा। इस फार्म में अपना नाम, ईमेल, शहर, पता और मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। इसके बाद कैप्ची कोड डालकर इसे सबमिट कर दें। आवेदन के बाद आप के पास जियोमार्ट की सर्विस शुरू होते ही कॉल आ जाएगा। वहीं कंपनी इंटरव्यू व योग्यता के आधार पर ही डिस्ट्रीब्यूटरशिप देगी।

Tags

Next Story