वर्क फ्रॉम होम के लिए जियो ने शुरू किया बेहतरीन प्लान, हर दिन मिलेगा 3 जीबी डेटा

अपने ग्राहकों को कम पैसों में ज्यादा सहुलियत और फायदें को देखते हुए एक बार फिर (Jio New Plan) जियो ने अपना नया प्लान शुरू किया है। यह प्लान जियो ने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच घर से काम कर रहे लोगों (Work From Home) की सहुलियत के शुरू किया है। जिसके तहत जियो इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा दे रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान में (Internet Speed) इंटरनेट की स्पीड भी ज्यादा मिलने के साथ ही जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल भी मिलेगी। इसके साथ ही इसकी वैलिडिटी 3 माह की होगी।
999 रुपये में मिलेगी 3 जीबी का डेटा प्लान
दरअसल, जियो ने 999 रुपये वाले इस प्लान की शुरुआत लॉकडाउन के बीच (Work From Home) वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स को देखते हुए की है। इस प्लान में (Jio User's) जियो यूज़र्स को हर दिन 3 GB डेटा दिया जाएगा। जिसे वह बिना किसी रुकवावट के वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में (High Internet Speed) इंटरनेट की स्पीड भी 64kbps की होगी। साथ ही कॉल और तीन महीने की वैलिडिटी मिलेगी।100 मैसेज और जियो टू जियो फ्री कॉलिंग के साथ अन्य नेटवर्क पर 3000 मिनट मिलेंगी। तीन माह तक ग्राहक इस प्लान में डेटा से लेकर सारी फैसिलीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। यानी कि जियो ग्राहकों को इस प्लान को लेने के बाद 3 महीने बाद ही रिचार्ज कराना पड़ेगा।
एंटरटेनमेंट का भी है पूरा इंतजाम
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को कॉल, मैसेज और इंटरनेट के साथ ही (Entertainment) एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। जियो यूजर इस प्लान के तहत जियो ऐप्स भी पा सकेंगे। यहां वे जियो की म्युज़िक, मूवी से लेकर अन्य ऐप्स की सभी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS