LockDown: फेसबुक और रिलायंस जियो में डील के बाद शुरू हुआ ऑनलाइन जियो मार्ट, वाट्सऐप के जरिए दे रहे खरीदारी की सुविधा

LockDown: फेसबुक और रिलायंस जियो में डील के बाद शुरू हुआ ऑनलाइन जियो मार्ट, वाट्सऐप के जरिए दे रहे खरीदारी की सुविधा
X
जियोमार्ट ने शॉपिंग पोर्टल (JIOMART) की टेस्टिंग की शुरू। अभी मुबंई की इन तीन जगहों पर दी जा रही सर्विस

मार्क जुकरबर्ग और मुकेश अंबानी के बीच हुई डील के बाद (Reliance Jio) रिलायंस जियो ने अपने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टन की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जिसमें (Whatsapp) वाट्सऐप के जरिये जियो मार्ट 40 करोड़
लोगों तक पहुंच जाएगा। हालांकि अभी रिलायंस जियो के (Reliance E-Commerce) रिलायंस रिटेल ई-कॉमर्स वेंचर (JioMart) की टेस्टिंग मुंबई के आसपास की 3 जगहों पर शुरू कर दी गई है। यह पूरा होने के बाद लॉकडाउन के बीच भारत में वॉट्सऐप इस्तेमाल करने वाले 40 करोड़ लोगों को जियोमार्ट का ऐक्सेस मिलेगा। जिससे वह इस पर खरीदारी कर सकेंगे।

इन ई कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देगा रिलायंस जियोमार्ट

रिलायंस ई जियोमार्ट अब (E-Commerce Portal) ई-कॉमर्स पोर्टल की टेस्टिंग के बाद वाट्सऐप के साथ मिलकर पूरी तरह से मार्केट में उतरेगी। कंपनी छोटे छोटे किराना व स्टोर संचालकों को जोडकर सस्ते दामों पर लोगों तक सामान पहुंचाकर (Amazon) एमेजॉन, वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट जैसी (E-Commerce Companies) ई-कॉमर्स कंपनियों को अक्कर देगी। (KPMG) का अनुमान है कि 2027 तक भारत में (E-Commerce Market) ई-कॉमर्स मार्केट 200 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। इसमें (Facebook-Jiomart) फेसबुक और जियोमार्ट की पार्टनरशिप से उम्मीद है कि छोटे कारोबारी वॉट्सऐप के जरिए सीधे ग्राहकों से जुड़ जाएंगे।

जियोमार्ट के व्यापार को बढ़ाने में वॉट्सऐप निभायेगा बड़ी भूमिका

जानकारों की मानें तो जियोमार्ट (JioMart) जल्द ही मार्केट को कैप्चर कर लेगा। इसमें (Whatsapp) वॉट्सऐप अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा। ग्राहकों को अपने फोन पर जियोमार्ट इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप नंबर 8850008000 डायल करना होगा। जियोमार्ट ऑर्डर प्लेस (Order Place) करने के लिए एक लिंक मुहैया कराता है। जिस पर ऑडर्र प्लेस होने के बाद वॉट्सऐप पर एक ग्रॉसरी स्टोर के साथ ऑर्डर साझा किया जा सकता है। इसके बाद ग्राहक को (Order and Store) ऑर्डर और स्टोर की जानकारी उसके नंबर पर दी जाती है। यह जानकारी (JioMartLite Website) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। हालांकि अभी तक जियोमार्ट की तरफ से इस तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।

Tags

Next Story