रिपोर्ट में हुआ खुलासा, Samsung कंपनी गैलेक्सी नोट 10 में नहीं देगी बटन और हेडफोन जैक, जानें डिटेल्स

रिपोर्ट में हुआ खुलासा, Samsung कंपनी गैलेक्सी नोट 10 में नहीं देगी बटन और हेडफोन जैक, जानें डिटेल्स
X
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को लॉन्च करने वाली है। वहीं, लोगों को भी सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 का बेसबरी से इंतजार है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को लॉन्च करने वाली है। वहीं, लोगों को भी सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 का बेसबरी से इंतजार है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को लेकर एक रिपोर्ट लीक हुई है, जिससे फोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने आगामी स्मार्टफोन सैंमसंग गैलेक्सी नोट 10 में एक भी बटन नहीं देगा और साथ ही इसमें हेडफोन जैक भी नहीं होगा। लेकिन कंपनी गैलेक्सी नोट 10 फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देगी। इससे पहले भी सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 के फीचर्स तक लीक हो चुके हैं।

आज के वक्त में हर एक स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले में नॉच और बेज़ल नहीं देना चाहता है, लेकिन सैमसंग इससे भी आगे जाना चाहती है। इसके लिए कंपनी अपने गैलेक्सी नोट 10 पर खास काम कर रही है। लेकिन लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन में बटन के साथ हेडफोन जैक नहीं दे रही है, जो कि इसको अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाता है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के डिस्प्ले में प्रेशर-सेंसिटिव तकनीक दे सकती है। इस तकनीक से फोन किसी भी बटन की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह तकनीक फोन फ्रेम में अलग से दिखेगा। इसके अलावा कंपनी गैलेक्सी नोट 10 को बाकि गैलेक्सी सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के मुकाबले पतला बना सकती है।

वहीं, गैलेक्सी नोट 10 इससे पहले कई सारे कट-आउट्स भी लीक हो चुके हैं।

सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग अपने नए फोन गैलेक्सी नोट 10 को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले लीक हुई रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि कंपनी गैलेक्सी नोट 10 में पंच होल डिस्प्ले दे सकती है।

आपको बता दें कि सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। लीक जानकारी के मुताबिक, कंपनी गैलेक्सी नोट 10 में 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दे सकती है। साथ ही कंपनी गैलेक्सी नोट 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर भी दे सकती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story