Royal Enfield 350 बुलेट बाइक का BS6 वर्जन हुआ लांच, इतने रुपये है कीमत

कोरोना वायरस और फिर लॉकडाउन के बीच शाही सवारी मानी जाने वाली रॉयल एनफील्ड ने बीएस 6 कप्लाइयंट बुलेट लांच कर दी है। नई अपडेटेड बाइक के तीनों वेरिएंट्स मार्केट में आ गये हैं। इनमें स्टैंडर्ड (standard), इलेक्ट्रिक स्टार्ट (electric start) और टोन्ड डाउन (toned down) मार्केट में आ गई है। इनमें बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है। जबकि बुलेट बीएस4 मॉडल (Royal Enfield Bullet BS4) की तुलना में इसकी कीमत वेरिएंट में 5 हजार से 7 हजार रुपये तक फर्क आ गया है। बुलेट350 के बीएस4 वेरिएंट की कीमत 5 से 7 हजार रुपये थी। हालांकि कलर की बात करें तो बुलेट के मॉडल में अब भी दो ही कलर मौजूद हैं।
इन कलर और मॉडल के साथ ये होगी कीमत
बाइक का इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट 1.37 लाख रुपये का है। इसमें कलर के तीन ऑप्शन हैं। इनमें रॉयल ब्लू, जेट ब्लैक और रीगल रेड शामिल हैं। वहीं, 1.21 लाख रुपये कीमत वाले टोन्ड-डाउन वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन- ऑनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर हैं। इनमें BS6 Royal Enfield Bullet 350 में 346cc का 28Nm टॉर्क इंजन लगा है, जो 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 मॉडल में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी शामिल की गई है।
मॉडल के साथ बढा बीएस6 वर्जन का वजन
नई बुलेट बाइक बीएस6 मॉडल का वजन अपने BS4 मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम बढ़ गया है। इंजन अपग्रेड करने के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही BS6 Royal Enfield Bullet 350 के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। यह बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस भी है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन (coronavirus lockdown) लगा हुआ है। ऐसे में कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस बाइक की बिक्री और डिलीवरी शुरू करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS