Samsung Galaxy A10e के फीचर्स हुए लीक, ऑनलाइन हुआ लिस्ट, जानें पूरी डिटेल्स

Samsung Galaxy A10e के फीचर्स हुए लीक, ऑनलाइन हुआ लिस्ट, जानें पूरी डिटेल्स
X
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपनी सबसे लोकप्रिय सीरीज़ Galaxy A10 सीरीज़ को पेश किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत भारतीय मार्केट में गैलेक्सी ए जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत की स्मार्टफोन मार्केट में अपनी सबसे लोकप्रिय सीरीज़ Galaxy A10 सीरीज़ को पेश किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत भारतीय मार्केट में गैलेक्सी ए जैसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।

वहीं, गैलेक्सी ए सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10 है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी गैलेक्सी ए10ई स्मार्टफोन पर काम कर रही है। सैमसंग के गैलेक्सी ए10 ई को कई सार्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया था और अब इसको बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। गैलेक्सी ए10 ई के लिस्ट होने की वजह से इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए10 ई की लीक जानकारी के अनुसार, सैमसंग के इस फोन को एसएम-ए102यू मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है। कंपनी इस फोन में Samsung Exynos 7885 प्रोसेसर दे सकती है। वहीं, सैमसंग आगामी गैलेक्सी ए10 ई में Exynos 7884 प्रोसेसर दे सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए10 ई में 1.35 गीगाहर्ट्ज Exynos 7884 प्रोसेसर दे सकता है। इसके साथ ही इस लिस्ट में फोन के सिंगल कोर टेस्ट में 1163 स्कोर और मल्टी-कर टेस्ट में 3581 स्कोर मिले हैं। यह जानकारी मिली है कि कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम कर सकता है।

इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी ए10 ई को यूएस की एफसीसी वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। लेकिन अब तक सैमसंग गैलेक्सी ए10 ई को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

आपको बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज़ के तहत तीन दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिसमें गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन शामिल है। सैमसंग ने अपने तीनों गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

अगर सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए50 की कीमत 19,990 रुपए रखी है, कंपनी गैलेक्सी ए30 की कीमत 16,990 रुपए रखी है और गैलेक्सी ए10 की कीमत 8,490 रुपए रखी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story