Samsung Galaxy A20s कम दामों पर भारत में हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Samsung Galaxy A20s कम दामों पर भारत में हुआ लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से है लैस
X
Samsung Galaxy A20s रेड, ब्लू ग्रीन और ब्लैक कलर में ग्लॉसी फिनिश के साथ मार्किट में उपलब्ध है।

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy A20s) स्मार्टफोन को भारत में सोमवार को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ का ये स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और सस्ते दाम पर मार्किट में उपलब्ध है।

हालंकि इस स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपए के आसपास बताई जा रही है। हालांकि अभी कंपनी द्वारा कीमत कन्फर्म नहीं की गई है। Samsung Galaxy A20s रेड, ब्लू ग्रीन और ब्लैक कलर में ग्लॉसी फिनिश के साथ मार्किट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A20s Features and specifications, सैमसंग गैलेक्सी A20s फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A20s स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस फ्रंट कैमरा और 13+8+5 मेगापिक्सल के तीन रियर बैक कैमरा सेटअप में दिए गए है। साथ ही 6.5 इंच (720x1560 पिक्सल) एचडी इनफिनिटी डिस्प्ले वाटरड्राप के साथ दिया गया है। डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी ए20एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही फोन में कार्ड के लिए तीन स्लॉट भी दिए गए हैं।

स्पेशल फीचर के तौर पर Samsung के लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। हैंडसेट में फेस अनलॉक और 3.5 mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट के लिए है।गैलेक्सी A20s के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनास और ग्लेलियो शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.3 x 77.5 x 8.0 मिलीमीटर और वज़न 183 ग्राम है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story