Price Down: Samsung Galaxy A50s और A30s की कीमतें हुई कम

Price Down: Samsung Galaxy A50s और A30s की कीमतें हुई कम
X
Samsung के इन हैंडसेट की कीमत में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। Galaxy A30s और Galaxy A50s नई कीमत को ऑनलाइन जारी किया जा चुका है

Samsung Galaxy A50s और A30s खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए यह खबर बड़े काम की है। Samsung के इन हैंडसेट की कीमत में 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है। Galaxy A30s और Galaxy A50s नई कीमत को ऑनलाइन जारी किया जा चुका है। आपको सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी ए30एस और गैलेक्सी ए50एस की नई कीमत की जानकारी देते हैं।

जानिए SAmsung Galaxy A30s और 50s की कीमत -

Samsung Galaxy A30s -

Galaxy A30s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कम होने के बाद अब यह हैंडसेट 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस को 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। Samsung ब्रांड का यह हैंडसेट नई कीमत के साथ सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, क्रोमा और अन्य साइट पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि इनकी कीमतों में स्थायी रूप से कटौती की गई है।

Samsung Galaxy A50s-

सैमसंग गैलेक्सी ए50एस को भारत में 22,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत इसकी को कम करने के बाद इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब यह की Galaxy A50s की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है।

वहीं, Samsung ब्रांड के गैलेक्सी ए50एस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 24,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन की नई कीमत के साथ सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, Croma, Amazon और अन्य साइट पर मौजूद है। मुंबई के नामी रिटेलर मनीष खत्री ने भी ट्वीट कर नई कीमतों की जानकारी दी है।

Samsung Galaxy A30s Features -

Dual SIM (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए30एस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वन UI (User interface) पर चलते है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 Pixel) Infinity v Super Amoled डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) 64GB है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर हम कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A30s में रियर पर तीन सेंसर्स हैं। प्राइमरी सेंसर 25 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.7 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

गैलेक्सी ए30एस की बैटरी 4,000 Mh की है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन NFC (Near-field communication) सपोर्ट के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Samsung Galaxy A50s Features -

डुअल सिम सैमसंग गैलेक्सी ए50एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलते हैं। फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। ज़रूरत पड़ने पर फोन में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। गैलेक्सी ए50एस में नाइट मोड दिया गया है। यह इस फीचर के साथ आने वाला यह सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज का पहला फोन है।

Samsung Galaxy A50s की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को करती है। फोन में एनएफसी व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story