Samsung Galaxy A80 रोटेटिंग कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में अपने पहले रोटेटिंग कैमरे वाले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए80 (Samsung Galaxy A80) को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन को मलेशिया में पेश किया था।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए80 1 अगस्त 2019 से सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। दूसरी तरफ ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी ए80 को 22 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच प्रीबुक भी कर सकते हैं।
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए80 को घोहस्ट व्हाइट, फैंटम ब्लैक और ऐंजल गोल्ड रंग में पेश किया है। कंपनी ने गैलेक्सी ए80 की कीमत 47,990 रुपए रखी है और इस पर खास ऑफर्स भी मिल रहे हैं। अगर आप गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन को खरीदते हैं, तो आपको सिटी बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।
यह माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन आसुस 6जेड और शाओमी रेडमी के20 जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। चलिए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए80 की स्पेसिफिकेशन के बारे में......
सैमसंग गैलेक्सी ए80 के स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy A80 Specifications)
1. सैमसंग ने गैलेक्सी ए80 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एसएमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसमें पंच होल कैमरा दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया है, जो कि गेमिंग के अनुभव को बेहतर बना देगा।
3. सैमसंग गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
4. कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
5. सैमसंग ने इस फोन में रोटेटिंग कैमरा दिया है, जिसको सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 3डी डेप्थ सेंसर दिया है। इसके अलावा सैमसंग ने इस फोन में लाइव फोकस और सुपर स्लो मोशन 4के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।
6. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें 4 जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसमें 3,700 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS