Samsung Galaxy M30 की जानकारी हुई लीक, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 5000 एमएएच की बैटरी से होगा लैस

Samsung Galaxy M30
कोरिया की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही भारत में सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) की नई M सीरीज के फोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) को लॉन्च करने वाली है। इस सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) की M सीरीज के स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) की जानकारी लीक हुई है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) को कंपनी जल्द ही मिड रेंज के सेगमेंट में भी पेश कर सकती है। आइए जानते है सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) की लीक जानकारी...
Samsung Developer Conference में फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ पेश, जानें इसके शानदार फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम30 Samsung Galaxy M30 की बैटरी और कैमरा के संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग (Samsung) ने सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) में 6.38 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है और इसके साथ ही वॉटर ड्रॉप नॉच फीचर भी दे सकती है।

साथ ही सैमसंग (Samsung) सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) में ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 13, 5 और 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।
वहीं दूसरी तरफ सैमसंग (Samsung) इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। वहीं सैमसंग (Samsung) ने सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) में 5000 एमएएच की बैटरी दी है।
इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटनरल स्टोरेज शामिल हो सकती है और सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
Samsung Developer Conference में फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ पेश, जानें इसके शानदार फीचर्स
शाओमी, ओप्पो और हॉनर को देगा टक्कर
सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) को कंपनी मिड रेंज में लॉन्च कर सकती है। इस सेगमेंट में पहले से ही शाओमी, ओप्पो और हॉनर स्मार्टफोन मौजूद है। वहीं सैमसंग (Samsung) सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) के साथ Galaxy M20 और Galaxy M10 को भी लॉन्च कर सकती है।
बता दे सैमसंग (Samsung) के सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) से पहले Galaxy M10 को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया था। साथ ही इस फोन की कुछ फीचर की जानकारी दी थी।
लेकिन अब तक यह नहीं जानकारी नहीं मिली है कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 (Samsung Galaxy M30) को कब भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी क्या कीमत होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- Samsung Galaxy M30
- Samsung Galaxy
- Samsung
- Samsung Galaxy M30 price
- Samsung Galaxy M30 Price in india
- Samsung Galaxy M30 mobile
- Samsung Galaxy M30 2019
- Samsung Galaxy M30 gsmarena
- Samsung Galaxy M30 pakistan
- Samsung Galaxy M30 full specification
- Samsung Galaxy M30 rs
- Samsung Galaxy M30 mrp
- Samsung Galaxy M30 price specification
- Galaxy M10
- Galaxy M20
- samsung galaxy m30 features
- samsung galaxy m30 mobile phone
- Computers Technology
- Science Technology
- technology hindi news
- Tech Guide
- Technology
- Gadget News
- Indi
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS