Samsung Galaxy Note 10 और Note 10+ आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत और कैसे देखें लाइव इवेंट

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) आज भारतीय बाजार में अपनी नई गैलेक्सी 10 सीरीज (Galaxy 10 Series) को लॉन्च करने जा रहा है। नई सीरीज के तहत कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 (Samsung Galaxy Note 10) और गैलेक्सी नोट 10 प्लस (Samsung Galaxy Note 10 Plus) को पेश करेगी। इससे पहले सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन को कई स्मार्टफोन बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। हालाकिं, कंपनी अब गैलेक्सी नोट10 और नोट10 प्लस को अलग फीचर्स और कीमत के साथ रोल आउट कर सकती है।
इसे भी पढ़ें :- Samsung Galaxy Note 10+ की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इन खास फीचर्स से लैस
गैलेक्सी नोट10 और नोट10 प्लस के लॉन्च से पहले ही सैमसंग ने दोनों पर मिलने वाले ऑफर्स की घोषणा कर दी है। वहीं, कंपनी ने अगामी स्मार्टफोन को लेकर प्री-बुकिंग की प्रक्रिया शुरू करने के साथ गैलेक्सी वॉच एक्टिव भी डिस्काउंट के साथ दे रहा है। इसके अलावा ग्राहक गैलेक्सी बड्स ईयरफोन्स को मात्र 4,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग अगामी गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस के लॉन्च के दौरान भी कई आकर्षक डील्स का ऐलान कर सकता है। यदि आप भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के स्मार्टफोन का लाइव इवेंट देखना चाहते हैं, तो आप सैमसंग के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि यह लॉन्च का कार्यक्रम सैमसंग ओपेरा हाउस में आज 12 बजें से शुरू हो जाएगा। यह हाउस बेंगलुरु में स्थित है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 10 में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*2280 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने फास्ट वर्किंग के लिए ऑक्टा-कोर Exynos 9825 प्रोसेसर दिया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.7 गीगाहर्ट्ज है। रैम की बात करें तो कंपनी ने इन स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। लेकिन सैमसंग भारत में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट को ही लॉन्च कर सकता है।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। साथ ही कंपनी सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा दे सकती है। इसके अलावा 3500 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें :- Samsung Galaxy A30s स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ये हैं खूबियां
सैमसंग अगामी गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1440*3040 पिक्सल है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है। लेकिन इसके अलावा इसके सारे फीचर्स गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन जैसे होंगे। गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस के लॉन्च के बाद ही कीमत का खुलासा होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS