Samsung Galaxy Note 10 इस दिन होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी सीरीज के अगामी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 (Samsung Galaxy Note 10) को जल्द पेश करने वाली है। कंपनी गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन को 7 अगस्त 2019 के दिन न्यू यॉर्क में लॉन्च करेगी।
इससे पहले गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर कीमत तक लीक हो चुकी हैं। इसके अलावा यह माना जा रहा है कि गैलेक्सी नोट प्लस स्मार्टफोन इससे थोड़ा बड़ा है। नोट प्लस को इस वर्ष लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज एप्पल के नेक्स्ट जेनरेशन के आईफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं, जो कि सितंबर के महीने में लॉन्च होने वाले हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश करेगी और यह फोन गैलेक्सी एस सीरीज अलग होगा।
वही दूसरी तरफ कंपनी एस-पैन को भी कई कलर वेरियटं में अपग्रेड करेगी। हम आपको गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के संभावित फीचर्स (Samsung Galaxy Note 10 Expected Features)
सैमसंग अगामी स्मार्टफोन नोट 10 में 6.28 इंच का 2के एमोलेड स्क्रीन और नोट 10 प्लस में 6.75 इंच का डिस्प्ले दे सकता है। इसके साथ ही कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स को चाकोर डिजाइन दे सकती है। वहीं, इनमें नॉच के साथ बेजल लैस जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी इन दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकती है और साथ फोन के सेंटर में फ्रंट कैमरा दे सकती है। सैमसंग इस नोट 10 में क्वाल-कॉम 3डी इन डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है।
सैमसंग अपने प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 में 3.5 एमएम का जैक नहीं देगी और इसकी तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। इसके अलावा कंपनी इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं देगी, लेकिन इसको लेकर कई लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी यह स्लॉट दे सकती है।
फास्ट वर्किंग के लिए सैमसंग अगामी स्मार्टफोन नोट 10 को क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे सकती है और इसको कुछ चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। अन्य स्मार्टफोन बाजार में कंपनी इसको Exynos 9820 प्रोसेसर के साथ पेश करेगी। वहीं, यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस फोन में 12 जीबी की रैम दे सकती है।
सैमसंग इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकती है, जिसमें 12+12+12 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हो सकते हैं। वही दूसरी ओर कंपनी गैलेक्सी नोट 10 प्लस के रियर में चार कैमरा सेटअप दे सकती है।
रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कंपनी गैलेक्सी नोट 10 प्लस के रियर में 12 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, इसका जो चौथा कैमरा होगा वो TOF सेंसर से लैस होगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 की संभावित कीमत (Samsung Galaxy Note 10 Expected Price)
बता दें कि कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग अपने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 को 8 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावित कीमत 1,250 डॉलर हो सकती है और इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी नोट 9 को 6 जीबी रैम के साथ पेश किया था। तब इसकी कीमत 999 डॉलर थी। वहीं, भारत में सैमसंग अगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 10 को 84,900 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च कर सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS