Samsung Galaxy Note 10 Lite : सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत हो सकती है 35990 रुपये, जानें फीचर की खासियत

Samsung Galaxy Note 10 Lite : सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत हो सकती है 35990 रुपये, जानें फीचर की खासियत
X
Samsung Galaxy Note 10 Lite : भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च होने से पहले ही उसकी कीमत लीक हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपए से शुरू हो सकती है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite : भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च होने से पहले ही उसकी कीमत लीक हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपए से शुरू हो सकती है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी ने इसी सप्ताह गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च किया है। नोट 10 लाइट में एस पेन स्टायलस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप भी दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के खास फीचर्स (Samsung Galaxy Note 10 Lite Feature)

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में डुअल-सिम (नैनो) के साथ एंड्रॉइड 10 की खासियत है, जिसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल घनत्व 394ppi है।

स्मार्टफोन में एस पेन स्टाइलस है, जो ब्लूटूथ लो-एनर्जी (बीएलई मानक) के साथ काम करता है। साथ ही मल्टीमीडिया कंट्रोल और एयर कमांड जैसे फीचर को भी सपोर्ट करता हैं।

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का सुविधा दिया गया है, जिसमें 2 मेगापिक्सल सेंसर (अपरचर f/1.7) डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ दिया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (अपरचर f/2.2) है। जबकि, तीसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (अपरचर f/2.4) दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल (अपरचर f/2.2) है। ये वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा।

फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Tags

Next Story