Samsung Galaxy Smartphone : सैमसंग गैलेक्सी A51 और A71 कल भारत में होंगे लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy Smartphone : सैमसंग गैलेक्सी A51 और A71 कल भारत में होंगे लॉन्च, जानें दमदार फीचर्स
X
Samsung Galaxy Smartphone : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग कल भारतीय बाजार में अपने दो दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 और A71 लॉन्च करेगी।

Samsung Galaxy Smartphone : स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग (Samsung) 29 जनवरी यानी कल भारत में दो नए स्मार्टफोन उतारने जा रही है। कंपनी कल बुधवार को सैमसंग गैलेक्सी ए51 (Samsung Galaxy A51) और सैमसंग गैलेक्सी ए71 (Samsung Galaxy A71) को लॉन्च करने वाली है।

इससे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 10 लाइट और एस 10 लाइट को बाजार में उतारा था। Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 को लेकर पहले की खबरें लीक हो रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार फीचर दिए जाएगे। बताया जा रहा है कि इन स्मार्टफोन में पहले से मौजूद Samsung Galaxy स्मार्टफोन के मुकाबले अपडेट वर्जन दिया जाएगा। आइए जानें Samsung Galaxy A51 और Samsung Galaxy A71 में क्या खास रहेगा।


सैमसंग गैलेक्सी ए51 के फीचर्स (Samsung Galaxy A51 Features)

-कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देगी।

-A51 में 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।

-इसके अलावा इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनॉज 9611 प्रोसेसर मिलेगा।

-A51 फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

-कैमरे की बात करें इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लेकिन अब तक सेंसर की जानकारी नहीं मिली है।

- कंपनी गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,000 रुपये के आस-पास रखेगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए71 के फीचर्स ( (Samsung Galaxy A71 Features)

-गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।

-इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8 जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया जा सकता है।

-वहीं ए71 फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

- गैलेक्सी ए71 की कीमत 29,999 रुपये बताई जा रही है।

ये हो सकती है फोन की कीमत Samsung Galaxy A51 - A71 Price)

सैमसंग गैलेक्सी ए51 (Samsung Galaxy A51) और सैमसंग गैलेक्सी ए71 (Samsung Galaxy A71) की असली कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी तो कल लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगी। सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी ए71 की कीमत 29,999 रुपये बताई जा रही है। वहीं गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 22,000 रुपये के आस-पास रखेगी।

Tags

Next Story