SBI के बाद HDFC बैंक से लोन लेना हुआ सस्ता, बैंक ने घटाई ब्याज दर

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद अब सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी (HDFC BANK) से भी लोन लेना सस्ता हो गया है। इसकी वजह एसबीआई की तर्ज पर ही (Hdfc Bank Loan Interest) एचडीएफसी बैंक ने अपने लोन पर ब्याज दर में कटौती कर दी है। बैंक ने लोन की लागत कम करने के साथ ही ब्याज दर में भी छूट दी है। ऐसे में लोगों का रूझान बैंक से लोन लेने के लिए बढ सकता है।
इतना सस्ता हुआ आपका लोन
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक ने सभी समय सीमा के लोन के लिये कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) की समीक्षा की गई है। जिसमें बैंक ने अपने लोन पर ब्याज 0.20 प्रतिशत घटा दिया है। इस बदलाव के बाद एक साल के लोन के लिए 7.95 प्रतिशत ब्याज दर होगी। इसकी वजह ज्यादातर लोन का एक साल की एमसीएलआर से संबद्ध होना हैं। वहीं 3 साल के कर्ज पर एमसीएलआर 8.15 प्रतिशत होगी। ब्याज की यह दरें 7 अप्रैल 2020 से लागू हो गई हैं।
अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का भी लोन होगा सस्ता
वहीं SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन सस्ता कर दिया है। साथ ही जमा राशि पर ब्याज में भी कटौती कर दी है। स्टेट बैंक 10 अप्रैल से सभी अवधि के लोन पर कोष की सीमांत लागत आधारित लोन ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.35 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की है। साथ ही बैंक ने बचत खाता जमा पर भी ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है। हाल ही बैंक ने कहा कि एमसीएलआर में कटौती के बाद एक वर्ष की अवधि के लोन ब्याज दर 7.75 प्रतिशत से घटकर 7.40 प्रतिशत सालाना कर दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS