Coronavirus से बचाने के लिए एसबीआई ने लांच की स्पेशल कोरोना लोन स्कीम, कम ब्याज दर पर 200 करोड़ तक का मिल सकता है लोन

Coronavirus से बचाने के लिए एसबीआई ने लांच की स्पेशल कोरोना लोन स्कीम, कम ब्याज दर पर 200 करोड़ तक का मिल सकता है लोन
X
कोरोना वायरस के चलते व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए एसबीआई ने कारोबारियों के लिए शुरू की कोरोना लोन स्कीम। बहुत ही कम दर पर मिले सकेंगा 200 करोड़ रुपये तक का लोन

महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों के साथ ही कारोबारियों को भारी नुकसान होता देख देश के सबसे बडे सरकारी बैंक (State Bank Of India) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना स्पेशल लोन स्कीम (Special Loan Scheme) लांच की है। यह स्कीम कोविड 19 इमरजेंसी क्रेडिट लाइन के (COVID19 Emergency Credit Line) नाम से शुरू की गई है। जो 30 जून तक जारी रहेगी। इतना ही नहीं इस स्कीम के तहत अधिकतम 200 करोड़ रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। इसके साथ ही इसकी ब्याज दर भी बहुत ही कम होगी।

सिर्फ 30 जून तक के लिए होगी यह स्कीम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से शुरू की गई इस कोरोना लोन स्कीम के तहत बैंक ने अपनी सभी ब्रांचों को सर्कुलर जारी कर दिया है। यह स्कीम कोरोना वायरस के चलते डूबे व्यापारियों के बिजनेस में पूंजी की कमी को पूरा करने के लिए है। बैंक ने यह स्कीम एक डिमांड लोन (LOAN) के रूप में शुरू की है। इसकी अवधि एक साल के लिए होगी। इसके साथ ही 30 जून तक यह लोन मिल सकेंगा। इसके साथ ही एक साल के बाद भीतर ही लोन का पूरा रुपया चुकाना होगा। इस स्कीम के तहत छोटे और मझौले कारोबारियों को बडी राहत मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। जिन कारोबारियों का 16 मार्च तक 30 दिनों का कोई ओवरड्यूज नहीं है। वह कारोबारी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

इस ब्याज दर मिलेंगा लोन

कोरोना वायरस के चलते कारोबारियों के लिए लाये गये इस लोन स्कीम में लोन की ब्याज दर की लिमिट 7.25 फीसदी रखी गई है। इतना ही नहीं इस लोन के तहत ग्राहक से बैंक किसी भी तरह की (Processing Fees) प्रोसेसिंग फीस या फिर पेनल्टी नहीं लेगा। इसके साथ ही ऐसी स्कीम लाने वाला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) अभी तक पहला बैंक है।

Tags

Next Story